News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। नगर में सर्किल ऑफ ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित ओपन नाइट प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य, अनुशासित एवं अत्यंत सफल आयोजन संपन्न हुआ। रात्रिकालीन मुकाबलों ने नगर के खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह का संचार किया। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक....
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जूनियर क्लब पेटलावद एवं सर्किल ऑफ ट्रस्ट पेटलावद के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुआ यह मुकाबला अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर क्लब पेटलावद ने फाइनल जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, जबकि सर्किल ऑफ ट्रस्ट पेटलावद की टीम उपविजेता रही।
नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये नगद व ट्रॉफी ,द्वितीय पुरस्कार छः हजार छः सौ छाछट रूपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण में विमल गेहलोत एवं प्रीतम सेठिया का विशेष सहयोग रहा।
यू.के. स्पोर्ट्स द्वारा मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार प्रदान किया गया। हेमेंद्र सिंह राठौर ने बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर पुरस्कार दिया।सुनिल राठौड ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार, मुदित शुक्ला और प्रियांश भंडारी सहयोगी रहे।टूर्नामेंट का आयोजन 6 जनवरी से 11 जनवरी तक किया गया।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज लोमेश भट्ट ,फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच औरसर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सचिन पिपाड़ा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पुनीत निमजा को दिया गया।
खेल भावना और एकजुटता का संदेश
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल भावना को सुदृढ़ करना, युवाओं को सकारात्मक दिशा देना तथा खेल के माध्यम से नगर में सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है।
आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
इस सफल आयोजन में सर्किल ऑफ ट्रस्ट की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। विशेष रूप से
हर्ष चाणोदिया, पुनीत निमजा, लोमेश भट्ट, गौतम चौधरी, दर्शन सोनी, चेतन मालवी, मोहित सेठिया, सिद्धू गुगलिया, वैभव सेठिया, ऋषभ सेठिया, मोहित मूणत, प्रियांश मालवी, सुजल पालरेचा, हर्षवर्धन सोलंकी एवं अमन वर्मा ने व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
समापन अवसर पर सम्मान समारोह
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

