थांदला पुलिस ने 5 हजार के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया....

 



थांदला से इमरान खान  की रिपोर्ट

 

  थांदला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काकनवानी रोड ग्राम रुंडी ढाबे के सामने देसी कट्टा लेकर घूम रहा है एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी थांदला कौशल्या चौहान उप निरीक्षक मोहन सोलंकी उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह सिसोदिया प्रधान आरक्षक क्रमांक 531 अमित सिंह बघेल आरक्षक 442 राहुल आरक्षक 251 राम सिंह आरक्षक 103 महेंद्र आरक्षक 133 नाहर सिंह आरक्षक 558 अखिलेश के रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे जहां देखा तो एक व्यक्ति 12 बोर देसी कट्टा हाथ में लेकर घूम रहा था जो आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था जिसको हमरा फोर्स व पंचायतों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा उससे उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम राकेश पिता माला पारगी उम्र 23 साल निवासी देवीगढ़ अंबापाड़ा का होना बताया जिससे कट्टा लेकर घूमने संबंधी लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया जैसा कृत्य धारा 25a 27 आर्म्स एक्ट के तहत मैं नहीं पाया जाने से मौके पर एक 12 बोर कट्टा व एक जिंदा कारतूस जप्त  किया बात आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया वापस थाने आए आरोपी राकेश पिता माला पारगी उम्र 23 साल निवासी देवीगढ़ अंबापाड़ा की तलाश थाना थांदला के अपराध क्रमांक 471 /21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मैं भी थी उक्त अपराध में आरोपी राकेश पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 5000 का नगद इनाम घोषित था आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों प्रकरणों में प्रथक प्रथक न्यायालय में पेश किया गया है


 संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी  मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads