वर्मा परिवार की खुशियों में लगा चार चांद विवाह की आमंत्रण पत्रिका भेजी थी देश के प्रधानमंत्री को..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए भेजा बधाई संदेश.....

 





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। हर परिवार का यह सपना होता है कि उसके परिवार में आयोजित होने वाले मांगलिक कार्यों में वीआईपी आदमी शिरकत करें और उसका तथा उसके परिवार का समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बड़े । इसीलिए अधिकांश लोग अपने घर आयोजित होने वाली मांगलिक कार्यक्रमों की पत्रिकाएं वीवीआइपी  एवं जनप्रतिनिधियों बड़े फिल्म स्टारों सहित देश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक भेजते हैं ।


वीआईपी भी रखते हैं जनता का मान


और ऐसा समय आता भी  है कि वीआईपी एवं जनप्रतिनिधि लोग भी आमजन से जुड़ाव को देखते हुए जनता के बीचआयोजित होने वाले  कार्यक्रमों में शिरकत करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। और सुख दुख में उनके साथ खड़े होने का विश्वास दिलाते हैं।



भेजी थी प्रधानमंत्री को पत्रिका....


 ऐसा ही एक मामला फिर से पेटलावद में प्रकाश में आया है जिसमें पेटलावद के एक परिवार में आयोजित हुए मांगलिक कार्यक्रम को लेकर परिवार के द्वारा अपने यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह के कार्यक्रम की पत्रिका जब देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी तो नरेंद्र मोदी के द्वारा भी इस विवाह अवसर पर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाओं का पत्र भेजा है।



यह  था आयोजन....


पेटलावद के  सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भेरूलाल वर्मा के पोते एवं अशोक वर्मा वं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदस्थ कल्पना वर्मा के पुत्र अभिषेक वर्मा का विवाह गत 15-16 जुलाई  2021 को संपन्न हुआ परिवार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित इस विवाह कार्यक्रम में जहां अपने परिचितों, रिश्तेदारों ,को निमंत्रण दिया था वही वर्मा परिवार के द्वारा अपने यहां आयोजित इस मांगलिक कार्य की निमंत्रण पत्रिका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भिजवाई थी।


प्रधानमंत्री ने भेजा बधाई संदेश....


वर्मा परिवार की ओर से भेजे गए इस निमंत्रण पत्रिका को सहर्ष  स्वीकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक27 जुलाई 2021 को एक शुभकामना पत्र प्रेषित करते हुए नव वर-वधू को आशीर्वाद देने के अलावा  वर्मा परिवार को शुभकामनाएं ओर बधाई  प्रेषित की है।


किया आमंत्रण का सम्मान....


 इस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर वधू को आशीर्वाद देने के साथ ही साथ परिवार द्वारा भेजी गई पत्रिका का सम्मान किया है 


अभिषेक मुख्यमंत्री से भी हो चुके सम्मानित....


उल्लेखनीय है कि पेटलावद के वर्मा परिवार के पुत्र अभिषेक वर्मा का विवाह बड़नगर निवासी आशा के साथ में हुआ है इसके पूर्व अभिषेक वर्मा  जब दसवीं कक्षा में पूरे तहसील स्तर पर प्रथम आए थे तब भी उनको प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल बुलाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया था।

 वही वर्मा परिवार के  मुखिया भेरूलाल वर्मा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर पदस्थ रह  चुके हैं कुरुक्षेत्र में वर्मा जी के नाम से प्रसिद्ध है।


आकर्षक पत्रिका मैं भी वर्मा परिवार ने किया था सोशल डिस्टेंसिंग का आग्रह....


 इस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्मा परिवार की खुशियों में चार चांद लगा दिया, यहां यह भी उल्लेखनीय की वर्मा परिवार के द्वारा आयोजित विवाह समारोह में जब पत्रिका छपाई गई थी तब भी पत्रिकाओं में  सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का निवेदन किया था जिसे पत्रिका प्राप्त करने वाले लोगों के द्वारा काफी प्रशंसा भी की गई थी। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए इस बधाई संदेश को लेकर अशोक वर्मा ,कल्पना वर्मा ,सुभाष वर्मा, प्रीति वर्मा ,एवं भेरू लाल वर्मा पार्वती वर्मा सहित पूरे परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  धन्यवाद ज्ञापित किया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads