पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। सावन मांह के चौथे सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के भक्तों के द्वारा अपने आराध्य देव का विभिन्न प्रकार से श्रगार करते हुए पूजन किया गया।
*मनोकामनाश्वर मंदिर पर*
पेटलावद के भेरू चौक पर स्थित प्रसिद्ध मनोकामनाश्वर महादेव मंदिर पर जहां भक्तों के द्वारा भगवान भोलेनाथ और शिव परिवार का विशेष आकर्षक रूप में श्रंगार किया गया।
तीरगे का स्वरूप आकर्षण केंद्र....
वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भी भगवान श्री गणेश एवं शिव परिवार सहित नीलकंठेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार करते हुए 15 अगस्त आजादी के पर्व के रूप में तिरंगे के स्वरूप और कलर में भगवान श्री गणेश का और भोलेनाथ का विशेष श्रंगारकिया गया जो कि भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
मनसा महादेव का भी किया व्रत....
वहीं सोमवार को मनसा महादेव व्रत का प्रथम सोमवार होने से सुबह से ही शिव मंदिरों पर महिलाओं, पुरुषों ने शिव मंदिर में जाकर मनसा महादेव की पूजा अर्चना की।
किया अभिषेक भी....
वही शिवालयों में भक्तों के द्वारा दूध ,जल ,दही सहित बिल पत्र और विभिन्न पूजन सामग्री के साथ अभिषेक करते हुए भोले बाबा की प्रसन्नता के लिए विभिन्न प्रकार से पूजन की और अपनी मनोकामना मांगी ।
भजन और आरती की.....
सोमवार को शाम के समय मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा होने के पश्चात भक्तों के द्वारा बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए गए और बाबा की 101 दीपक के साथ महा आरती उतारते हुए प्रसादी का वितरण किया गया। शाम के समय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था इस भजन संध्या में भजनों भक्तों भक्तों के द्वारा अपने को नृत्य करने से भी रोक नहीं पाए । इस तरह से नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों के द्वारा अपने आराध्य देव भगवान भोलेनाथ का सावन महीने में विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए अपनी मनोकामना सिद्धि की मांग की जा रही।


