News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। राठौड़ समाज,पेटलावद और मंदसौर के आग्रह पर निर्मला भूरिया पहुंची मंदसौर । गत दिवस मंदसौर में राठौड़ समाज के चार भुजा नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री ओर महिला बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया पहुंची और चार भुजा नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुई।वहां उन्होंने चार भुजा नाथ भगवान की आरती उतारी।
राठौड समाज मंदसौर के द्वारा प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया को मुमेंटो भेंट कर और गुलदस्ता देकर स्वागत व सम्मान किया गया। इसके साथ समाज के द्वारा महाप्रसादी भंडारे का आयोजन भी रखा गया। जिसमें अतिथियों व समाजजनों सहित हजारों श्रद्वालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया। समाज के अध्यक्ष के द्वारा प्रभारी मंत्री और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*राठौड समाज पेटलावद का आग्रह स्वीकारा।*
पेटलावद राठौड़ समाज ने विशेष निमंत्रण सुश्री भूरिया को दिया। पिछले दिनों केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया अपने अल्पप्रवास पर अपने विधानसभा के पेटलावद नगर में थी जब नगर के राठौड़ समाज के सदस्यों ने उन्हें निमंत्रण दिया था मेडम ने उनसे वादा किया था कि वो आयेगी पेटलावद राठौड़ समाज से वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि शिवा राठौड़, दीपक राठौड़, भूपेंद्र राठौड़ सोहन राठौड़, हरिओम राठौड़, हरीश राठौड़ देवेंद्र राठौड़ पीयूष राठौड़ आदि समाजजन उपस्थिति थे । मंदसौर राठौर समाज अध्यक्ष राजकुमार राठौर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी सदस्य राजेश राठौर,बंसी राठौर, सुरेश राठौर धर्मेंद्र राठौर, हरिओम राठौर, शंकर राठौर गोविंद जी राठौड़ आदि उपस्थित थे कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव दिक्षीत, अपर कलेक्टर एकता जयसवाल सहित अन्य अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

