पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा ग्राम अटठावा मे ली खाटला बैठक। खाटला बैठक मे ग्रामीणजनों से रूबरू हुये.... आपकी पुलिस आपके द्वार जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया था।...

 



News@ मनीष अरोडा 

आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सोण्‍डवा क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 22 जनवरी 2025 को ग्राम अटठावा मे आपकी पुलिस आपके द्वार जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया। खाटला बैठक में बडी संख्‍या में ग्राम उमराली, अटठावा, बडी उतावली, छोटी उतावली, सागबारा, भीमबयडा एवं राक्‍सला के आमजन,  सरपंच, पटेल, कोटवाल, ग्राम रक्षा समिति के सदस्‍य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुये।  खाटला बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास का आदिवासी पारम्‍परिक ढोल/मांदल बजाकर हर्षउल्‍लास के साथ गरिमामय तरीके से स्‍वागत किया। पश्‍चात पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने खाटला बैठक के अपने संबोधन मे उपस्थित सभी से अपील करते हुये ग्रामीणों से सामाजिक स्‍तर को बेहतर बनानें के लिये सभी को जागरूक होकर काम करने के लिये कहा, जिसमें मुख्‍यत नशे के सेवन से दूरी, महिलाओं का सम्‍मान, बच्चों की शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अनावश्यक होनें वाले खर्च को नियंत्रित करनें हेतु डीजे व शराब से दूरी बनाना है। साथही सामाजिक कुरीतियों/अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज-दापा एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करनें से होनें वाले दुष्‍परिणों से आमजन को अवगत कराते हुये जागरूकता का प्रयास किया, इसी प्रकार साहूकारी एक्‍ट एवं वर्तमान मे मोबाईल के बहुत ज्‍यादा प्रचलन मे आनें से व मोबाईल उपयोग की संपूर्ण जानकारी के अभाव में सॉयबर फ्रॉड, डीजीटल अरेस्‍ट, अनुपयोगी एप्‍लीकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूकता का प्रयास किया गया। साथही उपस्थित ग्रामीण अभिभावकों को मोबाईल के अनावश्‍यक प्रयोग से बचनें के लिये अपनें बच्‍चों को समझाईश देनें के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान मध्‍यप्रदेश शासन की ग्रामीणों की जन हितेषी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें मुख्‍यरूप से आयुषमान कार्ड, बच्‍चों के नियमितरूप से टीकाकरण एवं बीमारी होनें पर नजदीकी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में ही ईलाज लेनें के लिये बताया गया, बीमारी के दौरान किसी भी प्रकार से तांत्रीक, बडवा इत्‍यादी से ईलाज नहीं कराने के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्‍चों से भी बातचीत कर उनके ग्राम में मध्‍यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं में एवं ग्राम में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अन्‍य कोई अपराध संबंधी शिकायत/जानकारी होनें पर मंच पर ही अवगत करानें हेतु कहा गया, ताकि उसका यथोचित निराकरण किया जा सके। गांव में होनें वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि/अपराध के संबंध में तत्‍काल पुलिस को सूचीत करनें हेतु बताया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सरपंच, पटेल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा खाटला बैठक को अलीराजपुर पुलिस की सराहनिय पहल बताया तथा इसमे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन से मिलकर जन जागरूकता से आमजन मे पुलिस के प्रति विश्‍वास बढना बताया।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads