तेयुप द्वारा आध्यात्मिक प्रतियोगिता (1) व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन.....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री वर्धमान कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-02 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद द्वारा आध्यात्मिक प्रतियोगिता (एक) का आयोजन किया गया, जिसमे 50 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर लिखित परीक्षा दी। जिसमे श्रीमती रत्नप्रभा कोटडिया प्रथम, सुश्री अंशिका मेहता द्वितीय तथा सुश्री सिद्धि पीपाड़ा, सुश्री कृति भंडारी, श्रीमती समता भंडारी व श्रीमती मोना मूणत में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगियों को तेरापंथ युवक परिषद द्वारा समान्नित किया गया।


मुनि श्री वर्धमान कुमार जी स्वामी ने फरमाया की सभी प्रतियोगियों द्वारा काफी अच्छी मेहनत कर शुद्धता के साथ लिखकर अच्छा ज्ञानार्जन किया है। ज्ञानार्जन का क्रम निरंतर चलता रहे।


तेयुप मंत्री महेश भंडारी ने बताया की मुनि श्री की प्रेरणा से तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों हेतु ज्ञानशाला चैम्प ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 24 बच्चो द्वारा अपनी सुंदर चित्रकला की प्रस्तुति दी गई। जिसकी सभी समाजजनों ने प्रशंसा की।


कार्यक्रम  संचालन करते हुए तेरापन्थ युवक परिषद अध्यक्ष रूपम पटवा ने बताया कि मुनि श्री वर्धमान कुमार जी स्वामी का चिंतन था कि ज्ञानशाला के छोटे छोटे बच्चे 25 बोल पर आधारित ड्राइंग बनाये, जिससे एक ओर उनकी ड्राइंग की प्रतिभा समाज के समक्ष आएगी, वही दूसरी ओर चित्रों के माध्यम से 25 बोल को समझेंगे तो उनका आध्यात्मिक विकास भी होगा। इसी इंगितानुसार तेरापंथ युवक परिषद द्वारा ज्ञानशाला के बच्चो हेतु उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व सभी सहभागी बच्चो को तेयुप द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पीयूष पटवा ने दी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads