पेटलावद ---- नगर परिषद द्वारा जिन्हे महत्वपूर्ण कार्यकर्म की मीटिंग में आमंत्रित करना चाहिए उन्हें पहले तो नजर अंदाज किया किया जाता है और बाद में उनका सम्मान करके ग़लती पर नगर परिषद पर्दा डालने की कोशिश करती है तथा वह कामयाब भी हो जाती है। यह भी अच्छी बात है कम से कम अपनी गलती के कारण भले ही सब का नहीं कुछ का तो सम्मान किया। लेकिन मोटा यह बार बार भूल जाते है कि चाहे कितना भी तुम अपमानित करके सम्मानित कर अपना मन मीठा कर लो लेकिन आपके कार्यकाल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है अब जो भी करे सावधानी बरतना अन्यथा पब्लिक सब जानती है और पब्लिक ही भगवान है। खेर जो भी हो मोटा का यह चुनाव आखरी था। जिसने कम से कम इस कार्यकाल में नगर का भले ही विकास नहीं किया लेकिन ------- का तो अच्छा ही कर लिया है। कुछ दिन ओर फिर हमेशा के लिए आपके लिए यह अध्यक्ष का चुनाव आखरी है ।
