पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।दुलाखेड़ी पंचायत के अंतर्गत पंपावती नदी पर बने चेले बाग स्टॉप डेम के शटर अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा लिए गए है दूल्हा खेड़ी पंचायत के मंत्री ने बताया कि हमने चोरी की रिपोर्ट थाने में कर दी है एवं नए शटर बनवाने के लिए विभाग को सूचना दे दी है।
यह स्टॉप डेम चेले बाग मैं पंपावती नदी पर बना एक बड़ा स्टॉप डैम है जिसका बैक वाटर शासकीय महाविद्यालय पेटलावद तक आता है इस प्रकार इस स्टॉप डेम पर लगभग 500 एकड़ कृषि भूमि मैं गेहूं की बुवाई निर्भर करती है अब क्योंकि स्टॉप डेम के शटर चोरी हो चुके हैं तो किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे आ गई कि अगर समय रहते एक महीने में शटर नहीं बने तो वह अपने खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस स्टॉप डेम के अलावा उनके पास कोई पानी का स्त्रोत नहीं है प्रतिवर्ष सितंबर माह के अंत तक किसानों के द्वारा स्टॉप डेम पर शटर लगाकर बरसात का पानी बहता पानी रोक लिया जाता है जिससे उनके खेतों में गेहूं की बुवाई हो जाती है लेकिनचोरी होने से किसानों को चिंता सता रही है कि शटर नहीं बने तो गेहूं की बुवाई कैसे करेंगे।
किसानों ने की मांग.....
किसानों ने शासन से मांग करेगी शीघ्र अति शीघ्र स्टॉप डैम के शटर को बनवाया जाए ताकि समय पर स्टॉप डेम पर शटर लगाकर इस बरसात के बहते पानी को रोका जा सके ।
