पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
वहीं इसी क्रम में रविवार सुबह न्यायालय परिसर में अपर जिला जज जैसी राठौर के द्वारा झंडा वंदन किया गया ।झंडा वंदन से पूर्व न्यायाधीश जैसी राठौड़, सिविल जज वर्ग 1 संजीव कटारे , राजेंद्र बर्मन, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित सहित सभी अधिवक्ताओं के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प माला व दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाने के साथ ही साथ तिरंगे को थाना प्रभारी संजय रावत एवं पुलिस थाना स्टाफ के द्वारा तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
किया पौधारोपण....
गणतंत्र दिवस के इस पावन बेला पर झंडा वंदन के पश्चात अभिभाषक संघ के सभी अधिवक्ता एवं न्यायालय के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस अवसर पर पेटलावद अभिभाषक संघ के सभी सदस्य एवं न्यायिक कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे सभी के द्वारा एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई मिठाई खिलाकर बधाई दी गई ।
