पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस रविवार को पूरे देश सहित अंचल और क्षेत्र में बड़े धूमधाम और परंपरागत तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ मनाया गया । पूर्व संध्या सभी सरकारी इमारतों एवं अमर शहीद स्मारक को विशेष लाइटिंग और विद्युत सजा से सजाया गया था।सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुए करने के साथ ही साथ सरकारी सभी स्थानों पर झंडा वंदन किया गया।
सभी जगह झंडा वंदन....
तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, कृषि विभाग, पुलिस थाना एसडीओपी कार्यालय, माही परियोजना , अस्पताल परिसर, रोटरी क्लब ,शिक्षा कार्यालय, कृषि उपज मंडी, सरकारी सोसायटी, महिला बाल विकास विभाग कार्यालय महाविद्यालय, कांग्रेस कार्यालय सहित सभी निजी सरकारी शिक्षण संस्थाओं सहित क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में राष्ट्रगान गाते हुए परंपरागत तरीके से पूरे सम्मान के साथ और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देते हुए झंडा वंदन कीया गया।
राजस्व विभाग के कर्मचारी हूंए सम्मानित.....
पेटलावद तहसील परिसर में झंडा वंदन के समय तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर राजस्व विभाग के जिन कर्मचारियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया उन्हें सम्मानित भी किया गया।
यह सम्मानित....
इस अवसर पर पेटलावद राजस्व निरीक्षक रवि नरगेस व अन्य कर्मचारियों पटवारी रामसिंह डामर, गोविंद पटेल, सुशील नलवाया ,दीपक ठाकुर, दीपक वास्कले आदि को पेटलावद एसडीएम द्वारा सम्मानित करते हुए सम्मान और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। वही पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पर्यावरण प्रेमि और कृषक बरवेट के बद्रीलाल पाटीदार का साल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए भी सम्मानित किया गया।
मीशाबंदी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी सम्मान....
वही मीशाबंदी और स्वतंत्रसंग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को तहसीलदार जीतेंद्र अलावा और नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा के द्वारा खुद उनके घर पर जाकर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


