15 दिन से हड़ताल जारी जनपद पंचायत भवन के सामने बैठे हैं हड़ताल पर....




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद   गुरुवार को संयुक्त मोर्चा संघ की कार्यालय कलम बंद हड़ताल जारी है 17 संघ घटको के साथ आज 15  दिन कलम बंद हड़ताल के हो गए  शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर किसी प्रकार की मांग का निराकरण नही कियाग गया जिसको संज्ञान में लाते हुए प्रदेश संघ के 17 संघ घटको द्वारा हड़ताल निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया | शासन से संयुक्त मोर्चा संघ की बस एक ही मांग है कि किसी भी तरह से सरकार हमारी मांगे पूर्ण करे इसके लिए चाहे किसी भी प्रकार की कार्यवाही शासन द्वारा की जावे हम तैयार है 10 वर्षो से शासन द्वारा हमारी अनार्थिक मांगो को लेकर सुनवाई नही की गई इस हेतु हम सभी 17 संघ मिलकर अपनी मांगे मनवाकर रहेंगे | प्रदेश स्तर के संघ के आव्हान पर जनपद पंचायत पेटलावद में भी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन 15 वे दिन भी जारी है और जब तक प्रदेश स्तर से मांगो का निराकरण नही हुआ तो धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा |  आज ग्राम पंचायतों में 15 दिनों से ताले लगे है ग्रामीजन परेशान है इधर स्कूलों में विद्यार्थियों के एडमिशन किये जा रहे है उनकी समग्र आई डी नही बन पा रही है / आय जाती मूलनिवासी प्रमाण पत्र नही बन पा रहे है / मनरेगा योजना में मजदूरों और वेंडरों का भुगतान नही हो पा रहा है / नल जल योजना / स्टेट लाइट / साफ सफाई व्यवस्था भी ग्रामीण स्तर पर पिछले 15 दिनों से चरमरा गई है साथ ही ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी वेतन भुगतान सम्बंधी समश्या आ रही है / ग्रामीण स्तर पर शासन की योजना का क्रियान्वयन पूर्ण रूप से ठप होने से ग्रामीण स्तर ओर आम जनता परेशान हो रही है आज ग्रामीण स्तर पर कार्यालय कलम बंद हड़ताल होने से  मनरेगा / प्रधान मंत्री आवास / स्वछ भारत निर्माण / ई ग्राम स्वराज / संबल योजना / एन आर एल एम / खाद्यान योजना  भारत शासन की योजना 15 दिन से कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से बंद पड़ी है ग्रामीण स्तर पर आम जनता परेशान हो रही है संयुक्त मोर्चा संघ द्वारा अवगत करवाया गया कि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी की जावे जिससे शासन के साथ समस्त कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर उक्त योजनाओ का क्रियान्वयन कर पुनः ग्रामीण स्तर पर कार्य प्रारम्भ किया जा सके | उक्त जानकारी संयुक्त मोर्चा संघ के ब्लाक संयोजन तोलसिंग निनामा एवम सह संयोजक नारायण पाटीदार द्वारा दी गई



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads