कांग्रेस ने सेक्टर व मंडलम प्रभारीयों नियुक्त किए....

 



थांदला से इमरान खान की  रिपोर्ट


थांदला-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थांदला एवं काकनवानी द्वारा सेक्टर एवं मंडलम प्रभारीयों की नियुक्ति की गई। कुल 17 सेक्टर प्रभारी एवं सात मंडलम प्रभारी की नियुक्ति की गई।विधायक विरसिंह भूरिया, एवं ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर द्वारा सेक्टर एवं मंडलम प्रभारीयों की बैठक के दौरान नियुक्ति पत्र दिये गये। क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने बैठक के दौरान कहा कि आप लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है उसका अच्छी तरीके से निर्वहन करें।कांग्रेस पार्टी को हर बूथ स्तर पर नियुक्ति कर मजबूती प्रदान करने का कार्य करें आप लोगों की नियुक्ति आपकी योग्यता के आधार पर की गई है आप लोगों अच्छा परिणाम ला सकते हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेसी पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको दी है भविष्य में आप लोगों को और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करना है कांग्रेस पार्टी के संचालन आप लोगों के द्वारा ही आने वाले समय में किया जाना है मैं सभी सेक्टर प्रभारी,मंडलम प्रभारी को बधाई देता हूं।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने कहा कि सेक्टर प्रभारी हर मतदान केंद्र से 10 से 15 जनों को नियुक्त करें उनकी कमेटी बनाएं और वह कमेटी समय-समय पर उनको जिम्मेदारी देकर पार्टी व संगठन को मजबूत करे।कांग्रेस पार्टी को आप लोगों से काफी उम्मीद है और इसी के लिए आप लोगों को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। बैठक को पूर्व जनपद अध्यक्ष चैनसिंह डामोर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठनात्मक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी सेक्टर एवं मंडलम प्रभारियों की है आप लोगों के द्वारा ही कांग्रेस पार्टी की आवाज गांव-गांव,गली-गली में पहुंचाने का कार्य करेगी। कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति उनके कार्य को आमजन तक पहुंचाने में आप प्रभारी लोग अच्छे से इस कार्य को करें।थांदला नगर के मंडलम अध्यक्ष मनीष बघेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत थांदला व सेक्टर प्रभारी कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत व युवा नेता सुधीर भाबोर को  बनाया गया है। वहीं माजू डामोर बालवासा,सरपंच देवा डामोर,शंकर डामोर, बड़ी धामनी,रालू वसूनिया,मिट्ठूसिंह गणावा परवलिया,राजेश डामोर काकनवानी,रसूल भाबोर हरिनगर,राजेश भाबोर कलदेला,अनिल अड़ बोयडी,मथियास निनामा सेमलपाड़ा,दीपक बिलवाल बड़ी धामनी,अमरसिंह डामोर चैनपुरी,रूसमाल मेड़ा खजूरी,खेमचंद वसुनिया उदयपुरिया, दिलीप डामोर परवलिया,रसू डामोर मोरझरी,राकेश कटारा,मुकेश डामोर,प्रताप डामोर पलासडोर,राजू डिंडोर गोरियाखंदन,कमलेश भाबोर हरीनगर,आदि सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई। बैठक का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने व आभार आईटी सेल के हरिश पांचाल ने माना।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads