थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे विधायक वीरसिंह भुरीया के निर्देश अनुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्राम पंचायत खजूरी में कबड्डी की प्रतियोगिता रखी गई इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में दर्शक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं खेल का आनंद लिया इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया एवं प्रदेश सचिव जसवंत सिंह भाबर आईटी सेल जिला सचिव मसूल भुरीया आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मेडा रहे विधायक भुरीया ने संबोधित करते हुए कहां के बड़ी खुशी की बात है कि आज बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी दर्शक उपस्थित हुए हमेशा ऐसा कार्यक्रम मैच होता रहे एंव विधायक भुरीया ने खिलाड़ियों से कहां की खेल दिल से खेले एवं विधायक भुरीया ने 15 अगस्त की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी आईटी सेल कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे विधायक भुरीया ने 51 सौ रुपये प्रथम पुरस्कार खजूरी समिति को दिये
