पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। पूरे जिले में गरिमामय कार्यक्रमो ओर सामाजिक, तथा न्यायिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले अभिभाषक संघ के द्वारा पुनः अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पेटलावद अभिभाषक संघ एवं पेटलावद के सभी न्यायाधीशों एवं न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा झाबुआ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता का स्थानांतरण रतलाम हो जाने पर मंगलवार को न्यायालय परिसर एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करते हुए श्री गुप्ता को समारोह पूर्वक विदाई दी।
जजो ने किया स्वागत.....
कार्यक्रम में सपत्नीक पधारें जिला जज श्री गुप्ता को सर्वप्रथम पेटलावद के एडीजे श्री जैसी राठौर ,सिविल जज वर्ग 1 संजीव कटारे एवं राजेंद्र बर्मन के साथ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित के द्वारा स्वागत करते हुए पुष्पहार से स्वागत किया और स्वागत भाषण देते हुए उनका अभिनंदन किया पश्चात अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों के द्वारा क्रम से श्री गुप्ता व श्रीमती गुप्ता का पुष्प हार से स्वागत किया गया।
किये अनुभव साझा....
स्वागत की बेला के पश्चात स्वागत भाषण देते हुए एडीजे जै सी राठौड़, श्री संजय कटारे व राजेन्द्र बर्मन , अध्यक्ष श्री विनोद पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा श्री गुप्ता के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके साथ किए गए अल्प समय के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव भी साझा किये।
साफा बांध कर स्मृति चिन्ह भेंट*
स्वागत के पश्चात भारतीय परंपरा अनुसार अभिभाषक संघ के समस्त अध्यक्ष सचिव और अधिवक्ताओ के द्वारा सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता का साफा बंधवा कर शाल श्रीफल भेंट कीया। ओर इसके उपरांत सभी अधिवक्ताओं के द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
*कर्मचारियों ने भी किया स्वागत*
अभिभासको के अलावा न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा भी जिला जज श्री राजेश कुमार गुप्ता का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा भी श्री गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका अभिवादन किया।
*श्री गुप्ता ने भी की प्रशंशा*
पेटलावद में समारोह पूर्वक के आयोजित कीये गये विदाई समारोह से अभिभूत होते हुए श्री गुप्ता के द्वारा सभी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया! और यह भी आश्वस्त किया कि वे जब भी झाबुआ जिले के प्रवास पर रहेंगे पेटलावद में अवश्य पधारेंगे। उनके द्वारा क्षेत्र के सभी अधिवक्ताओं ,जजो और न्यायिक कर्मचारियों को उनके कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवादभी ज्ञापित किया।
*इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*
इस कार्यक्रम मैं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र शाह, राजेंद्र मूणत,अरुण कुमार शर्मा ,अनिल कुमार देवड़ा कैलाश चौधरी, राहिल रजा मंसूरी, मनीष व्यास, विजेंद्र यादव, मनोज पुरोहित, अविनाश उपाध्याय, रवि राजपुरोहित, लक्ष्मीनारायण बैरागी, जितेंद्र जायसवाल, मीरा चौधरी, देवी सिंह बामणिया, दीपक बैरागी,संजय राठौर नीलेश सिंह कुशवाह, रुपम पटवा, एमएस डोडिया ,दुर्गेश पाटीदार संजय राठौर, साहिलरजा मंसूरी, संजय भायल, मनीष गवली, आशीष परमार, ईश्वर परमार ,कमलेश प्रजापत, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पीएल चौहान ,सुरेश जामोध,सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिभाषक संघ के सचिव बलदेव सिंह राठौड़ ने किया आभार प्रदर्शन युवा अधिवक्ता राजेश यादव ने किया। पूरा कार्यक्रम सोसल डिस्टेंस के नियमो के साथ सम्पन्न हुआ
