तहसील पत्रकार संघ का गठन - दिनेश बैरागी अध्यक्ष राजेश डामर सचिव.....

 




थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला। थांदला नगर के पत्रकारों की साधारण सभा का आयोजन स्थानीय कालिका माता मंदिर पर किया गया जहाँ नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, दिनेश वैरागी, पवन नाहर, समकित तलेरा, आत्माराम शर्मा, राजू धानक, शहादत खान, जावेद खान, कादर खान, अविनाश गिरी, राजेश डामर, निरंजन भारद्वाज, शाहिद जैनब, शाहिद खान, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुंतल डाबी, जितेन्द्र सी घोड़ावत, जमील खान, बंटी भारती, गिरीशचन्द्र धानक, कुलदीप वर्मा, विवेक व्यास आदि पत्रकार उपस्थित हुए। सभी की सहमति से तहसील पत्रकार संघ के द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष पद के लिए पहली बार ग्रामीण अंचल को प्रतिनिधित्व सौंपते हुए परवलिया नई दुनिया के पत्रकार दिनेश बैरागी को अध्यक्ष तथा थांदला प्रथम प्रहरी ब्यूरों व पब्लिक वॉइस के संपादक राजेश डामर को सचिव बनाया गया। वही वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा व अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय को संरक्षक बनाया गया। दोनों ही पदाधिकारियों ने संरक्षक के मार्गदर्शन में जल्द पूरी कार्यकारिणी गठित करने का आश्वासन दिया जिसमें पूरी तहसील के पत्रकारों को शामिल किया जाएगा। मित्रता दिवस पर आयोजित बैठक में उपस्थित परिषद ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की एकता बनाये रखते हुए सबको साथ में लेकर चलने की बात कही।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads