विधानसभा पंधाना,लोकसभा खंडवा के ग्रामो में नहर परियोजना के लिए भारी जन आक्रोश समस्त ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी......




 पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पंधाना विधानसभा के गोराडिया, मोहनपुर, बाबली, अंजनगांव, घाटाखेड़ी, बड़ोदा, राजपुरा, अस्तरीया, दीवाल, बिलुद, डापक्या, पाभई, उमरद, कुसुम्बिया ग्राम में नहर सैनिकों द्वारा जन जागरण किया गया सभी ग्राम वासियों ने एक स्वर में कहा हम तब तक वोट नही देंगे जब तक हमारे क्षेत्र के लिए नहर परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं हो जाती!

बूढ़े ,बच्चे, जवान और मातृशक्ति ने  आह्वान किया है हमारा क्षेत्र आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है । सिंचाई क्या पीने के पानी के लिए हम लोग तरस रहे हैं । मवेशी, पशुपालन सब कुछ बहुत कम कर दिया है । हम लोगों का आदिवासी क्षेत्र है, परंतु इस ओर  कोई भी जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल ध्यान नहीं दे रहा है । हम विगत 20 वर्षों से सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गए हैं यदि इस बार लोकसभा उपचुनाव से पहले झिरन्या/खंडवा नहर परियोजना को स्वीकृति नहीं देते तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा  कि हमारे गांव में तब तक प्रवेश नहीं करें जब तक कि आप लोग नहर की स्वीकृति हम लोगों को नहीं दे देते!

गांव के समस्त  किसानों ने पूरे पंधाना विधानसभा में जन आक्रोश रैलीया आयोजित करने का आह्वान किया है और साथ ही जरूरत पड़ने पर दूसरे गॉंवो में जाकर ग्रामवासियो को चुनाव बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया है । साथ ही जल और मसाल हाथ में लेकर नहर नहीं तो वोट नहीं का संकल्प लिया!




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads