तप अभिनन्दन समारोह आयोजित.....

 





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापन्थ धर्मसंघ के 11 वे अनुशास्ता महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री वर्धमानकुमारजी की प्रेरणा से सुश्री दीक्षा मेहता के 9 उपवास , मानसी मांडोत (बिलपांक) के 16 उपवास ,पुष्पेन्द्र बसन्तीलालजी काँसवा के 11 उपवास की तप आराधना के अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से साहित्य भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तेरापंथी सभा उपाध्यक्ष पवन भंडारी ,दीया मेहता ,काँसवा परिवार ने गीत ,भाषण आदि के द्वारा तप अनुमोदना की।


आध्यात्मिक सारेगामापा फाईनल राउंड के लिए प्रतियोगी चयनित.....


आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री वर्धमानकुमारजी आदि ठाणा 2 के सान्निध्य में दिनांक 28 अगस्त को प्रातः प्रवचन के दौरान  आध्यात्मिक सारेगामापा प्रतियोगिता का फाईनल राउंड आयोजित होगा ।  

प्रतियोगिता के फाईनल राउंड के लिए निर्णायक द्वारा चयनित प्रतियोगियों के नाम की घोषणा तेरापंथी सभा के अध्यक्ष विनोद भंडारी ने की व इससे सम्बंधित नियमो की जानकारी तेयुप अध्यक्ष रूपम पटवा ने दी।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads