पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। वर्तमान समय सावन माह चल रहा है और सावन माह के दौरान श्रष्टि के सरक्षक भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन और अभिषेक का विशेष महत्व बताया गया है और इसी के चलते सावन माह में भगवान शिव जी की विशेष पूजा अर्चना, उपवास, जप अभिषेक, कावड़ यात्रा और शिव पुराण का वाचन शिव भक्त करते है।
*सीहोर वाले महाराज के आह्वान पर हुआ विशेष अभिषेक*
भगवान शिव को मनाने और और स्वयं तथा विश्व परिवार के कल्याण के लिए एवं देश विदेश में चल रही महामारी से निजात पाने और सुख शांति के लिए इन दिनों सीहोर के महाराज अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा आस्था चैनल पर पिछले कई दिनों से शिव जी के विशेष अभिषेक एवं शिवपुराण किए जाने का आह्वान और व्रत संकल्प अपने भक्तों को लाइव चैनल के माध्यम से किया जा रहा था।
*नगर व क्षेत्र में हुए आयोजन*
इसी क्रम में महाराज प्रदीप मिश्रा आह्वान पर 6 अगस्त शुक्रवार को तेरस तिथि के दिन जिसे की विशेष रूप से शिव महारात्रि के रूप में नियोजित किया गया है ,पर पूरे प्रदेश व अंचल सहित पेटलावद क्षेत्र में भी भक्तों के द्वारा शिवजी की विशेष पूजा अर्चना की गई। कई घरों में भक्तों के द्वारा शिव जी के काली मिट्टी का शिवलिंग घर पर ही अपने हाथों से बना कर मंत्रोच्चार और पूजन सामग्रियों के साथ पूजन करते हुए अभिषेक किया गया। और लाइव प्रसारण के दौरान महाराज प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताएं अनुसार अनुष्ठान करते हुए पूजन पाठ संपन्न करते हुए आरती एवं प्रसादी का वितरण पश्चात बनाए गए शिवलिंग को बहते जल में प्रवाहित किया गया ।
*2 करोड से अधिक लोगों ने की सहभागिता*
उल्लेखनीय है कि महाराज प्रदीप मिश्रा के द्वारा 6 अगस्त शिव महापुराण महाशिवरात्रि के दिन विशेष रूप से शिव अभिषेक करने के लिए हवनपूजन किया गया था जिसमें देश-विदेश सहित लगभग 2 करोड़ से अधिक लोगों के द्वारा इस अभिषेक अभियान में लाइव चैनल के माध्यम से सहभागिता निभाई ।पेटलावद क्षेत्र के लोगों ने भी इस अवसर पर पूजन पाठ एवं अभिषेक करते हुए इस अभियान में शामिल हुए उल्लेखनीय है कि इस महापूजा व महाभिषेक के पीछे देश प्रदेश एवं क्षेत्र के लोगों की सुख शांति के साथ कोरोनावायरस महामारी की समाप्ति के लिए विशेष पूजन किया गया ।
