सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ क्षेत्र की सोसायटीयो में अन्न उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद । 7 अगस्त शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं के निर्देश एवं सपने को पूरा करते हुए भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा अन्य महोत्सव मनाया गया।


*सबका साथ सबका विकास*

 देश के प्रधानमंत्री मान नरेंद्र मोदी निःशुल्क_प्रधानमंत्री  गरीब कल्याण अन्न योजना ओर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान की निशुल्क अनाज वितरण योजना का कार्य्रकम पेटलावद  क्षेत्र कि 14 सोसायटी में आयोजित हुआ जिसमें अलग-अलग सोसाइटी में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सोसाइटी मैनेजर एवं कर्मचारियों तथा पूर्व अधिकारी आनंद चगोट की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर विधि विधान से पूजन पाठ करने के उपरांत अन उत्सव मनाते हुए पात्र लोगों को निशुल्क का वितरण किया गया। इस तरह से सरकार के सबका साथ सबका विकास की योजना के मूर्त रूप को अमल में लाते हुए अन्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ किया गया


*यहां भी हुआ आयोजन*

 सहकारी उचित मूल्य की दुकान मार्केटिंग सोसायटी में नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा, महामंत्री संजय कहार, मार्केटिंग अध्यक्ष नरेंद्रपाल जी सलूनिया, वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमंतसिह गांगाखेड़ी, मार्केटिंग प्रबंधक पटेल , सोसायटी सेल्समैन  गजराजसिंह  देवड़ा आदि की उपस्थिति में अन्न उत्सव मनाया गया । वही गांधी चौक स्थित मार्केटिंग सोसायटी मार्केटिंग मैं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष माया सतोगीया ने की।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद शंकरलाल राठौड़, नितिन चतर सहित प्रबंधक देवेंद्र मिश्रा, कमलेश ओझा, गोपाल सिंह सोलंकी आदि कर्मचारी अधिकारी गण और भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे जिनके द्वारा हितग्राहियों को निशुल्क अन्न का वितरण किया


 *झकनावदा में शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि काॅसवा  ने किया*

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा की उचित मूल्य की दुकान पर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार व झकनावदा नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र वर्मा,मंडल कार्यकारिणी सदस्य बबलू माण्डोत,नारायण राठौड की गरिमामय उपस्थिती में किया गया। 

  

*रायपुरिया में भी किया शुभारंभ*

 रायपुरिया क्षेत्र में सोसाइटी में अन्न उत्सव का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल मुथा,  एसडीएम शिशिर गेमावत , जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, मंडल उपाध्यक्ष अजय पाटीदार एवं सोसाइटी प्रबंधक लाल सिंह डोडिया, सेल्समैन हितेश विश्वकर्मा, बैंक शाखा प्रबंधक डीएस कलमें की उपस्थिति में आयोजन किया गया 


*देहंदी में जनपद सदस्य सोलंकी ने की अध्यक्षता*


 वही बड़ी देहन्डी क्षेत्र में अन् उत्सव  कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य तेजमल सोलंकी ने की । इस अवसर पर  नाथूलाल गामण, मांगीलाल  भाबर लक्ष्मण गामड़, प्रकाशदास बैरागी, शंभू दास बैरागी, व   सेल्समैन जीवन लाल गहलोत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके अलावा पेटलावद क्षेत्र के करदावत , बामणिया, सारंगी करवद, घुघरी, आदि क्षेत्रों में भी अन उत्सव  कार्यक्रम आयोजित किए गए।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads