शनिवार को हुई इस वर्ष की सबसे ज्यादा बारिश.... पम्पावती उफान पर....

 



पेटलावद से हरिश राठौर की रिपोर्ट


पेटलावद। इस वर्ष सबसे ज्यादा बारिश शनिवार को हुई, इस दौरान नगर से गुजरने वाली पम्पावती नदी उफान पर आ गयी। देर रात से ही बारिश का क्रम जारी हो गया था जो शनिवार को भी पूरे दिन जारी रहा। पम्पावती के उफान पर आने से 1 बेल मेला ग्राउंड स्थित पुल से बह गया जो कुछ दूरी पर बहाव के कारण बाहर निकल गया। वर्षा काल मे पहली बार नदी में आये पानी को देखने के लिए नगरवासी पम्पावती तट पर पहुचे जहा बच्चो ने भी नदी किनारे खड़े होकर बारिश का लुप्त लिया। वही खेतो में भी बारिश का पानी भर गया। साथ ही लोगो के द्वारा मकानों के निर्माण के लिए घर के बाहर रखी सामग्री पानी के तेज बहाव में बहती दिखाई दी। तहसील ग्राउंड भी तालाब में तब्दील दिखाई दिया।


*यह आंकड़े*

यदि वर्षा के आंकड़ों पर निगाह डालें तो  पिछले 24 घंटों में अब तक 60 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं अब तक कुल 475 मिलीमीटर वर्षा इस पूरे वर्षा काल में दर्ज की गई है । जबकि पिछले वर्ष आज ही के दिन 374 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।


*चेहरो पर आई खुशी*

 इस तरह से पिछले 24 घंटों में मानसून की सक्रियता से पूरे पेटलावद क्षेत्र को पानी से तरबतर कर दिया है जिससे किसानों एवं आमजन के चेहरों पर खुशी की चमक आ गई है। क्योंकि पूरा पेटलावद क्षेत्र में पेयजल के लिए पानी के स्टोरेज की अति आवश्यकता पड़ती है और अब तक अल्प वर्षा के चलते लोगों को यह चिंता सता रही थी। लेकिन मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। समाचार लिखे जाने तक रिमझिम वर्षा का दौर रुक-रुक कर जारी था।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads