पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
जैसे नारों के साथ पेटलावद के के युवाओं की धर्म रक्षा समिति के द्वारा रविवार को एक पैदल कांवद यात्रा राजापुरा श्री राम मंदिर से प्रारंभ करके क्षेत्र के प्रसिद्ध फूटा मंदिर स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा और धर्म यात्रा निकाली गई।
हुआ स्वागत....
इस यात्रा का नगर के नागरिकों के द्वरा पुष्प वर्षा करके स्वागत और अभिनंदन किया गया । कावड़ यात्रा के भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचने पर मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों के द्वारा भगवान भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक और दूध अभिषेक सहित विभिन्न तो चरण के साथ पूजन पाठ कराया गया उसके पश्चात 101 दीपक से आरती उतारने के बाद प्रसादी का वितरण भी किया गया साथ ही यात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई जहां पर युवाओं को धर्म के संबंध में विभिन्न प्रकार के ब्रह्मदेश मंदिर पुजारी और गणमान्य नागरिकों के द्वारा दिए गए।
निकाल रहे यात्रा भी....
वहीं धर्म रक्षा समिति के द्वारा सावन के महीनों में प्रत्येक सोमवार को रात्रि में पिछले चार सोमवार से प्रत्येक सोमवार को स्थानीय राम मोहलला स्थित श्रीराम मंदिर से राजापुरा स्थित तेजाजी मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की शिव यात्रा भजन कीर्तन के साथ करते हुए रात्रि में निकाली जा रही है और राजापुरा मंदिर पर जाने के पश्चात भगवान भोलेनाथ का पूजन और आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया जा रहा है ।साथ में रात्रि में धर्म रक्षा समिति के सदस्य द्वारा भजन कीर्तन भी किए जाते हैं।
