मेहता परिवार में हुई यादगार तपस्या..... मन के पास वास करते हुए तन को तपाना..... एक ही परिवार की 3 पीढ़ियों ने की उपवास की आराधना.....

 





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। उपवास करने से मन, काया का शुद्धिकरण होने के साथ ही, प्रकर्ति प्रदत अन का महत्व भी  पता चलता है।


पूर्व पार्षद ने किए 8 उपवास....


यही उपवास है,इस बात को चरितार्थ करते हुए पेटलावद की पूर्व पार्षद मधु जितेंद्र मेहता ने 8 उपवास की तपस्या की,उनकी बेटी श्रद्धा ने भी 8 उपवास की तपस्या की ओर श्रद्धा की बेटी सृष्टि ने भी 11 उपवास की तपस्या की।इस तरह तीन   पीढ़ियों ने एक साथ तपस्या की।इसी तरह 16 वर्षीय बालिका मिताली रवि मेहता ने भी दुबारा 8 उपवास की तपस्या की।मिताली एक स्कूली छात्रा है और तपस्या के माध्यम से लगातार जेनिस्म को पालती है।मेहता परिवार की एक अन्य सदस्य अंजली पति जयेश मेहता ने इस वर्षाकाल में जापान से पेटलावद आकर पर्युषण पर्व में यह तपस्या की है।ज्ञात रहे कि जयेश ओर अंजली फिलहाल जापान के शहर टोक्यो में निवासरत है।मेहता परिवार के एक अन्य सदस्य ख्यातिप्राप्त टीवी सितारे अभिषेक मेहता ने भी 8 उपवास की तपस्या की है।अभिषेक अपने कुछ सीरियल्स की शूटिंग छोड़कर फिलहाल पेटलावद में ही रह रहा है और पर्युषण पर्व के दौरान उसने भी 8 उपवास की तपस्या की है।पूरे समाज ने सभी तपस्वियों का बहुमान किया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads