पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। नगर के नया बस स्टैंड स्थित श्री गणेश मन्दिर पर लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर द्वारा गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां विधि विधान के साथ गणपतीजी प्रतिमा की स्थापना की गई।
प्रतिदिन हो रहै आयोजन.....
क्लब द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाए एवं संगठनों को आरती हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन क्लब की ओर से आयोजित इस आरती का लाभ लिया जा रहा है, इसी क्रम में गणेशजी की आरती में नगर के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व गणेश जी के दर्शन व आरती का लाभ लिया। साथ ही "लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर" आयोजक के रूप अपनी सहभागिता निभा रहा है, प्रतिदिन सभी लायन मेम्बर्स उपस्थित होकर आरती का लाभ ले रहे है।
इन्होंने लिया लाभ.....
इस अवसर पर आरती का लाभ पत्रकार संघ के अध्यक्ष मोहन पडियार, के द्वारा विधी विधान से पूजा की गई। वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पवार, वीरेंद्र भट्ट, संजय पी लोढ़ा,मनोज पुरोहित, हरीश राठौर, गोपाल राठौर, मुकेश सिसोदिया, नीलेश सोनी, ओपी मालवीय, जितेश विष्वकर्मा, ने उपस्थित होकर आरती का लाभ लिया। ओर लायंस क्लब ग्रेटर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया

