पर्युषण पर्व में तपस्या में जबरजस्त उत्शाह से भाग ले रहे समाजजन.... तेले तप के तपस्वियों के पारणे हुए सम्पन्न....




  थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला शासन गौरव" आचार्य भगवंत,पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म सा के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकदेव आगम विशारद पूज्य गुरुदेव श्री जिनेन्द्रमुनिजी म सा की आज्ञानुवर्तिनी पूण्यपुंज सुशिष्या विदुषी महासती पूज्या श्री निखिलशीलजी म सा आदि ठाणा-4 पौषध भवन,आजाद चौक स्थानक पर सुखसाता पूर्वक विराजित है आपके सानिध्य में वर्षावास प्रारम्भ से ही ज्ञान-दर्शन-चारित्र एवं तप की आराधना उत्साहपूर्वक हो रही है।

  पर्युषण पर्व में भी थांदला में जोर शोर से तपस्या का दौर जारी है श्री संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत एव सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि अभी पर्युषण पर्व में तेले तप की आराधना करने वाले सभी तपस्वियों के पारणे मंगलवार को महावीर भवन थांदला में सामूहिक सम्पन्न हुए जिसके लाभार्थी मोहनलाल माणकलाल लोढा परिवार थे | इस पारणे के आयोजन में 85 तेले के तपस्वी एव 45 के लगभग उपवास के तपस्वियों ने पारणे का लाभ लिया | तेले के तपस्वियों को मोहनलाल माणकलाल लोढा परिवार द्वारा एव नरेंद्र कुमार मयंक कुमार श्रीश्रीमाल परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई यह जानकारी अजय सेठिया द्वारा दी गयी



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads