पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। शिक्षण मात्र वृत्ति नही बल्कि राष्ट्र का भविष्य गढने के लिए किया जाने वाला कार्य है जिसमें शिक्षक अथक परिश्रम कर राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र की प्रगति में अपना अहम योगदान देता है। पौराणिक काल से हमारे देश में गुरू शिष्य प्रथा प्रचलित रही है जो आधुनिक काल में शिक्षक व छात्र हुए।
उक्त उद्गार लायंस क्लब पेटलावद सेन्ट्रल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिला भाजपा महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेडी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। श्री गंगाखेडी ने लघु कथा के माध्यम से छात्र के शिक्षक के प्रति सम्मान, कर्तव्य व समर्पण कैसा होना चाहिए बताया। विशेष अतिथि नगर निरिक्षक संजय रावत ने कहा हमारे प्रथम गुरू हमारे माता पिता होते है जो हमे चलना, खाना पीना तथा पारिवारिक व सामाजिक संस्कार देते है किंतु शिक्षक हमारे जीवन को नई दिशा देते है तथा जीवन पथ का निर्माण करते है जिस पर चल कर हम हमारे जीवन में तरक्की करते है व उंचाईयो को छुते है। विशेष अतिथि बीआरसी एसआर रायपुरिया ने कहा हम भी कभी दर्शक दीर्घा में बैठकर सोचते थे कि ऐसा कार्य करे जिससे हमको भी सम्मान मिले। आज जिन शिक्षकों को सम्मान मिला हैं वे निश्चित ही समाज को नइ दिशा प्रदान करने में अहम योगदान देंगे। लायंस क्लब के संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष पारसमल कोटडिया ने शिक्षक की महत्ता बताते हुए शिक्षको का हमारे राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान को बताया तथा कहा शिक्षक ही हमारे देश के नेतृत्व का निर्माण करता है। शिक्षकों प्रतिनिधि की और से धर्मेंद्र जानी, श्रीमती रेखा राव, कोमलसिंह परमार, हरिराम पाटीदार ने अपने विचार रखे।
प्रारंभ में अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलीत कर व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। लायन आलोक चौहान ने ध्वजवंदना प्रस्तुत की तथा विश्व शांति के लिए मौन रखा गया। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष ओम प्रकाश चोयल ने दिया।
इनका हुआ सम्मान-....
अपने शिक्षकिय कार्य के अतिरिक्त अन्य पर्यावरण व गतिविधियो के द्वारा सामाजिक सरोकार निभाने वाले तथा अपनी कत्र्तव्य परायणता से जिला व प्रदेश स्तर तक अपना नाम उंचा करने वाले शिक्षक धर्मेन्द्र जानी, नरेन्द्र कुमार मौन्नत, खुशालसिंह चौहान, श्रीमती रेखा राव, श्रीमती श्यामु निनामा, हरिराम पाटीदार, प्रदीप सोनी, मुकेश पुरोहित, अनिल गुप्ता, कैलाश डामर, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, कोमलसिंह परमार, रामचंद्र राठौड को शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित पुलिस आरक्षक मुकेश सोलंकी, शिक्षक धर्मेंद्र जानी, वनरक्षक दिनेश मालीवाड व रूमाल बघेल, पटवारी भगवतीलाल पाटीदार व कालुजी खडिया, डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर परमानंद बुंदेला, विपणन संघ के प्रबंधक मांगीलाल पटेल व जन अभियान परिषद के समन्वयक प्रवीण पंवार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह क्लब अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश चोयल, सचिव लायन निलेशसिंह, कोषाध्यक्ष लायन गजेन्द्र काग, वरिष्ठ लायन प्रबोध मोदी, लायन मनोज जानी, लायन राजेश पालीवाल, लायन राजेश जैन, लायन महेंद्र मेहता, लायन दिपेश छजलानी, लायन निलेश पालीवाल, लायन निलेश भट्ट, लायन पंकज पटवा ने भेट किया।
आईएसओ अवार्ड प्राप्त पुलिस थाने को किया सम्मानित-...
समारोह के दौरान आईएसओ अवार्ड प्राप्त करने व कोरोना काल में पुलिस के द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर निरिक्षक संजय रावत व पुलिस विभाग की टीम को सम्मानीत किया गया। इसके साथ ही सबसे पहले 100 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत गंगाखेडी, 95 प्रतिशत से अधिक कार्य करने वाली झकनावदा, बडी देहंडी, रामनगर, बनी पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक को सम्मानित किया गया। संचालन लायन रजनीकांत शुक्ला ने किया। आभार लायन राजेश जैन ने माना।
यह जानकारी क्लब के पीआरओ पंकज पटवा ने दी।

