नगर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधिया...... कोरोना में अछे कार्य करने वाली स्थानीय पुलिस का अपराधियों में हुआ भय खत्म...... चौराहों के अलावा नगर में भी गस्त/पेट्रोलिंग करे पुलिस, जनता की मांग....

 




पेटलावद से अनिल मुथा की रिपोर्ट


पेटलावद।|नगर  में पिछले दो दिन से 5--6 जगह  आपराधिक वारदाते  फिर होने लगी है। एक बार फिर इन बदमाशों ने पुलिस को चुनोती दी है। हालांकि अभी

 पुलिस इसकी तप्तिश में लगी हुई है।

  *पहली घटना....*

बीती रात को भी फिर झंडा बाजार में रितेश पिता भरत भटेवरा के यहां अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, बदमाश यहां पीछे के रास्ते से आये थे और एक मकान से दूसरे मकान में घुसकर अंदर रखे गल्ले और गुल्लक को तोड़कर सारे रुपये लेकर भाग गए। बताया जा रहा है गल्ले में करीब 80 हजार रुपये ओर चांदी की गाय से अधिक रखे हुए थे, जिस पर बदमाशो ने हाथ साफ कर लिया।


*दूसरी घटना.....*


दूसरी चोरी की वारदात नदी किनारे स्थित गुलाबचंद प्रजापत के यहां हुई। यहां बताया जा रहा है कि रात में महिला जाग गई थी, तो बदमाशों ने महिला को तलवार दिखाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


*तीसरी घटना....*

वहीं कल शनि मंदिर के पास भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां रहने वाले शंकरलाल सोनी के यहां से करीब 100 ग्राम चांदी ले जाना बताया जा रहा है


*चौथी घटना.....*


इसी के साथ अज्ञात बदमाशों ने नदी किनारे स्थित दरगाह को भी निशाना बनाया था, चोर यहां की गल्ला पेटी तोड़कर सारी दान राशि ले भागे थे।

इन सभी चोरी की वारदात से एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। जो छोटी चोरियां हुई है, उन पर पुलिस की शक की सुई नगर के ही नाबालिगों पर जा रही है, जो अपने शौक पूरे करने के लिये ऐसी जगहों को टारगेट कर रहे है जहां रात में कोई नही आता-जाता है। फिलहाल सभी चोरियों की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। 



राजापुरा इलाके से कुछ नाबालिगो को भी पुलिस ने उठाया है। उनसे पूछताछ जारी है। अन्य जो नाबालिग है, वह घर से गायब है। उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है।


*अब तक नही लगा सुराग....*


 वही क्षेत्र से कई  मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक उनका भी कोई सुराग रहे चोर के हौसले बुलन्द है। 


*अपराधियों में हुआ भय खत्म....*

उल्लेखनीय है कि  क्षेत्र में जो लगातार वारदात हो रही है उनके पीछे शराब एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले अधिकांश युवा वर्ग के लोग ही सम्मिलित होने का शक बार-बार  नगर वासियों के द्वारा बताया जा रहा है !


*ओर भी है  कई अवेध गतिविधि....*

नगर में जुआ, शराब और मादक पदार्थों के सेवन एवं विक्रय भी गुपचुप तरतीजेकर चल रहा है लेकिन पुलिस के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


*कोरोना मे  किये अचे  कार्य....*


 नगर वासियों के द्वारा बताया गया है कि पेटलावद क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा कोरोना काल  में काफी अच्छे कार्य भी किए गए हैं  लेकिन इन दिनों स्थानिय टीम मात्र मुख्य चोराहो  पर सुबह शाम एकत्रित होकर फोटो और सोशल एक्टिविटी के कार्यों में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिससे अपराध और अपराधियों  पुलिस का  जो अंकुश होना चाहिए या जो मानिटरिंग होनी चाहिए उस मामले में पेटलावद पुलिस फिसड्डी होती जा रही है   ।


*कमजोर नेटवर्क....*


लगातार बढ़ रहे अपराधों के पीछे पेटलावद के पुलिस अधिकारियों की अपराधियों को पकड़ने के जासूसी नेटवर्क को भी कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है  वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों को भी यहां की वस्तुस्थिति से अवगत नहीं कराते हुए भ्रमित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है! कई बार जिले के अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण पर भी आते हैं तो वह स्थानीय मीडिया और आमजन को अधिकारियों से दूर रखने का पूरा प्रयास भी पुलिस के द्वारा किया जाता है! जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों तक पेटलावद क्षेत्र की सही गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पातीहै वहीं दिनभर पुलिस थाने एवं पुलिस थाने के पीछे बहन वीडियो के द्वारा कई मामले को रफा-दफा करते हुए बड़े अपराधों में बंगड़ी करके हजारों लाखों रुपए के लेनदेन करके मामले को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस की छत्रछाया में भंझगड़ी 

प्रथा भी फल-फूल रही है।


*अंदरूनी मार्गो पर हो गस्त......*


 नगर वासियों के द्वारा मांग की जा रही है कि पेटलावद पुलिस के द्वारा जो सिर्फ मुख्य चौराहों पर खड़े रहकर फोटो खिंचा जाता है,इसके अलावा  लगातार पेट्रोलिंग करते हुए नगर के मुख्य मार्गों में भी पुलिस को भ्रमण करना चाहिए जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके। फिलहाल 24 घंटों के अंदर हुई इन वारदातों पर पुलिस कितना बड़ा 1 से लेकर अपराधियों को कार्रवाई करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन लगातार क्षेत्र में हो रही अपराधिक गतिविधियों से ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में *चोर  मचा रहे हैं शोर*


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads