पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
झाबुआ, 29 सितंबर 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा टीकाकरण महाअभियान के सघन दौरे के समय काकनवानी क्षेत्र से भामल तक 8 लेन सड़क का अवलोकन किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री ज्योति परस्ते एवं 8 लेन निर्माण में लगी टीम से कलेक्टर महोदय द्वारा चर्चा की गई एवं इस क्षेत्र में निर्माण कब तक पूर्ण होगा इस संबंध में जानकारी प्राप्त की।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
