पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद।नगर के मुख्य न्यू बस स्टैंड पर स्थित मंदिर की जमीन पर बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है ,और उसी पानी में बस स्टैंड पर यात्रीगण खुले में बाथरूम एवं शोच करते दिखाई देते हैं ,क्योंकि न्यू बस स्टैंड पर नगर परिषद द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि बस स्टैंड पर हजारों यात्रीगण एवं महिलाएं फ्रेश हो सके, और उसी उदासीनता के चलते आज नगर के मुख्य बस स्टैंड पर लोग खुले में ही बाथरूम करते देखे जा सकते हैं, और सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को आती है, महिलाओं को भी मजबूरन सबके सामने ही बैठना पड़ता है , और इसी मंदिर की जमीन पर बारिश का पानी भी इकट्ठा हो गया है, जो इन दिनों पूरी तरह से सढ़ चुका है, और इतना बदबू मार रहा है कि वहां पर खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है । नगर परिषद ने बारिश का पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की । अभी भी पानी जैसा का तैसा बना हुआ है, और उसी पानी के सढ़ने के कारण वहां पर अधिक मात्रा में डेंगू के मच्छर पनप गए हैं। और वही मच्छर पूरे नगर में डेंगू की बीमारी फैला रहे हैं।
सफाई में पीछे नगर परिषद....
एक और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, कि डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारी की पूर्ण रूप से रोकथाम करेंगे ,और दिन रात लगे हुए हैं की प्रदेश में स्वच्छता बनी रहे लेकिन पेटलावद नगर परिषद स्वच्छता के मामले में पीछे रही है, और यहां मुख्य बस स्टैंड पर भी स्वच्छता नहीं कर पाई है, बस स्टैंड पर रहने वाले घुमटी धारकों ने बताया की उनके पीछे जो मंदिर की जमीन है, उस पर पानी ठहर कर सड़ चुका है, और उसमें डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं, और पूरे नगर में यहां से बीमारी का प्रवेश हो रहा है । नगर परिषद को यहां पर ध्यान देना चाहिए और यहां यात्रीगण के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाए एवं यहां बारिश का पानी तत्काल निकाला जाए, जिससे यहां मच्छर न पनपे और तो और यहां खाली प्लाटों पर भी इतनी गंदगी हो रही है ओर इतनी झाड़ियां हो रही है कि यहां मच्छरों का गढ़ बन चुका है। परिषद प्लाटों की ना तो साफ सफाई कर रही है और ना ही प्लाट धारकों को नोटिस दे रही है कि उनके प्लाट पर सफाई किया जाए । नगर परिषद यहां जरा सी भी स्वच्छता के प्रति ध्यान दे दे, तो बस स्टैंड पर मच्छरों का प्रकोप कम हो सकता है और नगर में बीमारी भी फैलने के चांस कम हो सकते है। उल्लेखनीय है कि नगर में डेंगू के मरीज सामने आने लगे है, अगर समय रहते नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया तो बीमारियां अधिक फेल सकती है।

