पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद| वैसे तो अच्छी बारिश के चलते इन दिनों मौसम में ठंडक है लेकिन झाबुआ जिले और विशेष रूप से पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक पारा अपनी गर्मी पर है |
भाजपा में हुये शामिल....
2 दिन पूर्व पेटलावद क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, तथा मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष पति नरेंद्रपाल सिंह राठौर सलूनिया, रायपुरिया ग्रामपंचायत के उपसरपंच ओर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेन्द्र सिंह राठौर के अपने कथित सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जिले में भाजपा कार्यालय पर शिक्षा मंत्री मोहन यादव सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व राज्य मंत्री निर्मला भूरिया, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी सहित जिले की भाजपा राजनीति से जुड़े हुए वरिष्ठ कद्दावर नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कि गयी थी।
मामले में नाटकीय मोड़.....
इस सदस्यता ग्रहण के मात्र 24 घंटे के दौरान इस पूरे मामले में एक नाटकीय मोड़ उस समय आया है जब कांग्रेस का दामन छोड़ कर गए रायपुरिया के उपसरपंच महेंद्रसिंह राठौर के साथ ग्राम पंचायत रायपुरिया छापरापड़ा के कांग्रेसी पंच राजू मुनिया के द्वारा शनिवार रात्रि में यूटर्न लेते हुए पेटलावद में विधायक निवास पर विधायक वालसिंह मेडा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मूथा, जीवन ठाकुर, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर राठौर और कई कांग्रेसियों की उपस्थिति में फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी कर ली है।
बरगलाने के लगाए आरोप.....
पंच राजू मुनिया के द्वारा मीडिया से चर्चा करते हुई भाजपा और महेंद्र सिंह राठौड़ लाला रायपुरिया के ऊपर बरगला कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई जाने का आरोप भी जड़ दिया है। ओर मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह कहकर झाबुआ ले जाने और बरगला कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने के आरोप लगाए। वही खुद को कांगेस के समर्थन से पंच बनने का हवाला देते हुए महेंद्र सिंह राठौड़ पर निजी स्वार्थ के चलते दल बदलने और उसके लिए राजू मुणिया को बरगलाने की बात कहीं गई और कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करने की बात कही जा रही है।
कुर्सी बचाने के लिये गए भाजपा में.....
इसी दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पेटलावद *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मुथा* के द्वारा भी कांग्रेश का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नरेंद्रपालसिंह राठौर सलुनिया और भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बताया कि नरेंद्रपालसिंह को कांग्रेस के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, विपणन सहकारी संस्था का अध्यक्ष भी कांग्रेश के सहयोग से बने हैं ।और कांग्रेस के द्वारा इतने उच्च पदों पर बिठाने और सहयोग करने के बावजूद कांग्रेश के साथ दगाबाजी की गई है वही अपनी कुर्सी बचाने के लिए नरेंद्रपालसिंह के द्वारा भाजपा का दामन थामा है। जो कि कांग्रेस से दगाबाजी है।
सार्वजनिक करे लिस्ट.....
साथ ही भाजपा के द्वारा जो सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है उसके ऊपर भी टिप्पणी करते हुए श्री मुथा ने बताया कि सिर्फ पांच व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गये है जिनमे से एक राजू मुणिया की फिर से घर वापसी हो गई है। भाजपा के द्वारा मीडिया और आम जनता में गलत प्रचार किया जा रहा है यदि सैकड़ों लोग बीजेपी में शामिल हुए तो भाजपा को उन सभी भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की सूची मीडिया में सार्वजनिक किया जाना चाहिए उल्लेखनीय है कि महामंत्री कृष्ण पालसिंह गंगा खेड़ी के द्वारा भी कल सोशल मीडिया और फेसबुक पर पोस्ट करते हुए 137 लोगों को कांग्रेसी छोड़ बीजेपी में शामिल होने की बात आमजन से शेयर की थी ।
भाजपा और हिंदुत्व से प्रभावित होकर छोड़ी कोंग्रेस.....
इस पूरे मामले में ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मुथा एवं कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा के *नरेंद्रपाल सिंह राठौड़ सलूनिया* के द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी मार्केटिंग सोसायटी की निर्वाचित सदस्य है और उनकी कुर्सी पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है । भाजपा की रीति नीति और आमजन के लिए किए जा रहे जन हितेषी कार्य तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन तथा हिंदुत्व की भावना की विचारधारा से प्रभावित होकर उनके द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई है। कांग्रेश के द्वारा उनके ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
स्थानीय राजनीति बना रही मुणिया पर दबाव....
वही रायपुरिया छापरापाड़ा के पंच राजू मुणिया के आरोपों का खंडन करते हुए *महेंद्रसिंह राठौर लाला रायपुरिया* ने बताया की राजू मुनिया खुद अपनी इच्छा से भाजपा में शामिल होने के लिए पेटलावद से फोन करके मेरे साथ रायपुरिया से गाड़ी में बैठ कर झाबुआ गए थे। और उनके साथ बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग अभी भी मेरे पास में सुरक्षित है। वही रायपुरिया की स्थानीय राजनीति के दबाव के चलते वापस राजू मुणिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई है राजू मुणिया के द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत है।
आने वाले चुनाव करेंगे फैसला.....
इस तरह से कांग्रेस से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने से राजनीति का पारा गरम है।
कुल मिलाकर दोनों ही दलों के द्वारा अपने अपने-अपने अर्ध सत्य बातें जनता के सामने रखी जा रही है लेकिन इस इस पूरे मामले में अंतिम निर्णय जनता जनार्दन का होगा और आने वाले ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के चुनाव में इन दोनों ही दलों के जमीनी कार्यकर्ताओं और नेताओं की साख दांव पर रहेगी और तभी पता चलेगा कि जनता ने किस को नकारा और किस को स्वीकारा
