जप- तप महायज्ञ.... तेरापंथ के युवा कर रहे है जप तप महायज्ञ का अखण्ड जाप.....

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


*सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद नेपाल के साथ साथ पूरे देश की 350 परिषदो मे 5 दिनों तक जप तप महायज्ञ  के माध्यम से अखंड जाप का आयोजन करवा रही है*


पेटलावद अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद* के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद द्वारा  जप तप महायज्ञ के कार्यक्रम आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री वर्धमान कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-2 के सान्निध्य में दिनाँक 16.09.2021 को सांय 7 बजे तेरापंथ भवन पेटलावद पर किया। इस दौरान युवा साथी व समाजजन ॐ भिक्षु जय भिक्षु के जप के क्रम में अच्छी संख्या में जुड़ें। इस महायज्ञ का उद्देश्य 18 सितम्बर 2021 को तेरापंथ धर्मसंघ के आध्यप्रवर्तक महामना भिक्षु स्वामी के चरमोत्सव के उपलक्ष्य में अपनी अभ्यर्थना समर्पित करना है, साथ ही अभातेयुप अपना 58वां स्थापना दिवस भी 17 सितम्बर 2021 को मनाने जा रही है।


तेयुप पेटलावद के  अध्यक्ष रुपम पटवा ने  बताया कि इस बार पूरे भारत के साथ साथ नेपाल में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक अखण्ड रूप से इस जप तप महायज्ञ के माध्यम से अखण्ड जाप का आयोजन किया जा रहा है।

 मंत्री श्री महेश भंडारी व स्थानीय संयोजक कमल जैन  ने बताया कि इस बार ये अखण्ड जाप  कम से कम 13 आध्यात्मिक अर्हता प्राप्त युवकों को साथ मे जोड़कर किया जा रहा है।  अभातेयुप के निर्देशानुसार इस महायज्ञ में तपोयोगी हेतु युवा साथी जोड़े गए जिन्होंने उपवास किया हो या  सफेद वस्तु का आहार किया हो या रात्रि भोजन का त्याग किया हो या फिर 13 द्रव्यों की सीमा रखी हो।


 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads