थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला आगामी 12 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड के कक्षा तीसरी पांचवी एवं आठवीं के समस्त शिक्षकों का विषय वार उन्मुखीकरण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण यहां उत्कृष्ट विद्यालय के प्रशिक्षण हाल में और अकादमिक हाल विकास खंड कार्यालय में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी एन अहिरवार और बीआरसी श्री राम बिहारी रायपुरिया जी के निर्देशन मे दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त प्रति सप्ताह के मूल्यांकन टेस्ट और अभ्यास प्रश्न बैंक के माध्यम से हल करवाने के सटीक तरीके एवं आगामी होने वाले मॉक टेस्ट एवं लर्निंग आउटकम्स की मेपिंग के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला से आए एन ए एस प्रभारी श्री चंदन भाबर द्वारा उन्मुखीकरण में उपस्थित Vहोकर लर्निंग आउटकम्स पर विस्तृत चर्चा कि तथा सभी शिक्षकों से NAS से जुड़े प्रश्न भी किए ।
जैसा कि विदित है कि इस सर्वे के माध्यम से भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय यह जानने का प्रयास करता है कि वर्तमान शिक्षा नीति के परिणाम स्वरूप बच्चों का शैक्षणिक स्तर किस प्रकार का है । एवं इस स्तर में सुधार के लिए आगामी शिक्षा नीति में क्या सुधार की आवश्यकता है।
यह सर्वेक्षण तीन साल में एक बार होता है , पिछला सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा सन 2017 में आयोजित किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश का 17 वां स्थान था आगामी 12 नवंबर को होने वाले सर्वे में मध्य प्रदेश को प्रथम 5 (रैंकिंग) में लाने के प्रयास के अंतर्गत यह सभी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण प्रभारी विकासखंड एकेडमिक समन्वयक श्री संजय धानक द्वारा बताया कि यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संयम शर्मा,सरफराज खान,सकूड़ा मेड़ा, सुरेश वर्मा ,जयेश शर्मा , श्रीमती सीमा वैरागी, रमसू मेड़ा द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री पी एन अहिरवार उत्कृष्ट विद्यालय के संरक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिया जा रहा है । जिसकी दैनिक रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत कि जा रही है |
