चद्दर में लपेटकर 2 किलोमीटर घर तक पैदल ले गए शव स्वीकृत सड़क 1 साल बाद भी नहीं बनी.....




समाचार 20 न्यूज


रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पंथपाड़ा मैं एक शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है यह मामला मंगलवार का है जिसमें शासन व प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है गंभीर मरीज को कीचड़ से सनी 2 किमी सड़क से जिला अस्पताल ले जाया गया वही उपचार में हुई देरी के बाद मौत परिजनों को शव कंधों पर लाद कर ले जाना पड़ा


इस पंचायत का है मामला....


दरअसल मामला ग्राम पंचायत जामथून अंतर्गत ग्राम पंथपाड़ा का है मृतक सोहन डामोर के परिजन राजेश ने बताया कि गांव में प्रवेश करने का एकमात्र रास्ता पिछले कई सालों से बदहाल है सोमवार रात 12 बजे करीब सोहन पिता नाथूराम डामोर उम्र 35 वर्ष की तबीयत अचानक खराब हो गई रात्रि के समय गांव में साधन नहीं होने पर उन्होंने पीड़ा में रात गुजारी मंगलवार सुबह सोहन डामोर को गंभीर हालत में मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल ले जाया गया जिला अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मंगलवार देर रात सोहन ने दम तोड़ दिया निजी वाहन से शव निवास स्थान ले जाया गया लेकिन 2 किलोमीटर बदहाल सड़क के कारण वाहन गांव में प्रवेश नहीं कर सका शव को वाहन में से उतार परिजन चद्दर में लपेट पैदल कीचड़ में घर तक ले गए इस मामले में चर्चा के लिए ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना से संपर्क किया पर मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया


साल भर पहले सड़क स्वीकृत...


मामले में गांव की सरपंच मीराबाई मजार का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में साल भर पहले स्वीकृत हो चुकी है इसको लेकर पथ कलेक्टर व ग्रामीण विधायक को भी लिख चुके हैं फिर भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads