लगातार बड़ रहे अपराधों पर अंकुश के लिये एसपी गुप्ता ने सख्ती ओर टीम गठित..... 5 मामलो में पुलिस ने 2 आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा....

 




पेटलावद से मनोज पुरोहित /हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। थाना पेटलावद पुलिस को नकबजनी की घटनाओं में मिली बड़ी सफलता पेटलावद , बामनिया तथा करवड में घरों में थाना पेटलावद के 05 अपराधों में देड लाख से अधिक माल बरामद  करते हुए पेटलावद पुलिस के द्वरा प्रेस वार्ता आयोजित कर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।



*लगातार होती घटनाये बनी चुनोती*

जिले में हो रही सम्पत्ति संबंधी अपराधों की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय  आशुतोष गुप्ता द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को सम्पत्ति संबंधी घटित अपराधों में टीम बनाकर आरोपियों के संबंध में गंभीरता से पतारसी करने के लिए निर्देशित किया गया था । वही 24 ओर 25 सितम्बर को नगर में भी अलग अलग स्थानों पर चोरो के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसको लेकर पेटलावद पुलिस  मुश्किलें बढ़ गयी थी।


*किया दल गठित*


इसी कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्दकुमार वास्कले के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सोनु डावर के निर्देशन में सम्पत्ति संबंधी अपराधों को घटित होने से रोकने । बरामदगी हेतु थाना प्रभारी पेटलावद व उनकी टीम का गठन कर निर्देशित किया था जिस पर थाना पेटलावद के घटित सम्पत्ति संबंधी अपराधों में टीम द्वारा आरोपियों को पतारसी कर माल मुलजिम सहित खुलासा किया है।


 

*की गहन जांच पडताल*

अनुसंधान के दौरान दिनांक 25.09.2021 के रात्रि में चोरी की घटना होने पर त्वरित कार्यवाही कर कस्बा पेटलावद के सीसीटीव्ही फूटेज खंगालते इ चोरी में संदिग्ध व्यक्तियों की पतारसी करते हुए एक व्यक्ति रात्रि में अपने हाथ में थेली ले जाते हुए दिखा जिसका फूटेज मुखबीर को दिखते मुखबीर द्वारा पहचान करने पर उक्त व्यक्ति बबलु पिता नन्दु डाबी निवासी सजेलिया का होना बताने से आरोपी बबलु पिता नन्दु डायी निवासी सजेलिया हाल मुकाम तलावपाडा के घर पर दबीश देते मिलने पर आरोपी को थाना लाये व आरोपी से सघन पूछताछ करते आरोपी द्वारा अजीतसिंह व दिनेश के साथ मिलकर कस्वा पेटलावद तथा झामनिया , करखड व रायपुरिया में चोरी करना बताया गया!


*इन मामलो का किया खुलासा*


 पेटलावद पुलिस के द्वारा अलग अलग 5 अपराधिक मामलो का खुलासा करते हुए बताया कि:-


(1)    अपराध कमांक 534/2021 धारा 457 , 380 भादवि : – दिनांक 25.09.2021 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी रामेश्वर पिता भरतलाल भटेवरा निवासी पेटलावद के घर में पीछे की दिवार से कूदकर घर के अन्दर घुसकर एक सोने की चेन तथा नगदी 40000 रूपयें चुराकर  ले गये । 


(02). . अपराध कमांक 535/2021 धारा 457 , 380 भादवि : – दिनांक 25.09.2021 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी अम्बाराम पिता गुलाबचन्द प्रजापति निवासी पेटलावद के घर के अन्दर घुसकर घर के अन्दर पूजा स्थान पर रखी चांदी के फुल मूर्तिया ) व नगदी रूपयें कुल 3000 रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये । 


(03) . अपराध कमांक 362/2021 धारा 457. 380 भादवि : – दिनांक 130621 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादीया के घर में घुसकर घर की अलमारी में रखे सोना – चांदी के जेवरात कुल किमती 60000 रूपये का मभुका चुराकर ले गये । 


(4)  अपराध कमांक 465/2021 धारा 457. 360 भादवि – दिनांक 18082021 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी कैलाशचन्द्र पिता शंकरलाल सालदी निवासी करवड के घर के अन्दर घुसकर घर के अन्दर रखे सोने – चांदी के जेवरात कुल किमती Smal रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये । 


(5) अपराध कमांक 488/2021 धारा 457. 360 भादवि – दिनांक 2001 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी गब्बरसिंह पिता मुराजी मैडा निवासी बामनिया का घर के अन्दर घुसकर घर के अन्दर रखा 10 नई साड़ियों का सेट व बर्तनों का सेट कुल किमती 12500 रूपये का मश्रुका चुराकर ले गये का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया है,वही रेकार्ड अनुसार 01 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।



*इन्होंने दिया वारदात को अंजाम*

 पुलिस ने  01 . बबलु पिता नन्दु डाबी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सजेलिया ( सारंगी ) हाल तलावपाडा पेटलावद अजीतसिंह उर्फ टिलु पिता देवीसिंह वारकेल उम्र 30 वर्ष निवासी ब्लाक कॉलोनी पेटलावद 03 . दिनेश मैडा निवासी ग्राम सजेलिया ( फरार ) को आरोपी बनाया है।


*ये किया जप्त*

 आरोपियों से जप्त सामग्री 01 . 02 सोने की अंगुठी 01 सोने का काटा 07 जोडी चांदी की पायल 03 चांदी के कडे 01 चांदी की पोची , 02 चांदी के कंदोरे , 01 चांदी की बिछिया , 01 चांदी हाय किमती 1,00,000 / 02 . नगदी 55,380 / – रूपयें कुल किमती 1,55,380 / – रूपयें 


*इनकी रही सराहनीय भूमिका*

सराहनीय कार्य में योगदान सम्पूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत , उप निरीक्षक दिलीपसिंह गोर , उप निरीक्षक रामेश्वर गामड , उप निरीक्षक नरेश ननामा , उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह चौधरी , कार्यवाहक सउनि लाखनसिंह भाटी , कार्यवाहक सउनि राधेश्याम जाटवा , कार्यवाहक प्रआर 497 पवन चौहान , आरक्षक 378 नानुराम , आरक्षक 393 दंगलसिंह , आरक्षक 486 शंकर चरपोटा , आरक्षक 120 ललित का सराहनीय योगदान रहा । उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की!




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads