न्यू बस स्टैंड पर गंदगी के कारण वार्ड में फैला डेंगू, 15 से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित ,पूरे-पूरे घर के सदस्य बीमार....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद वार्ड क्रमांक 1 के वार्ड वासी द्वारा आज गंदगी से परेशान होकर पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर गेमावत को एक शिकायती आवेदन देते हुए अपनी वार्ड की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि वार्ड में गंदगी की भरमार हो चुकी है, न्यू बस स्टैंड पर स्थित रिक्त पड़ी राम भूमि पर बारिश का पानी एकत्रित हो गया है ,जहां भारी मात्रा में डेंगू के मच्छर पनप गए हैं ,व वहां पर बड़ी बड़ी झाड़ियां और गंदगी भी हो गई है ,जिससे मच्छर अधिक मात्रा में हो गए हैं , डेंगू के मच्छर पनपने के कारण पूरे वार्ड में डेंगू की बीमारी घर घर पहुंच चुकी है। हर घर के हर सदस्य बीमार है, और सभी को डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है । डेंगू मच्छरों के कारण वार्ड में हर्ष पाटीदार , दीप पाटीदार , लीला लछेटा, दीपक  लछेटा, दिव्य लछेटा,भूमिका  लछेटा , हिमांशु लछेटा, एवं वार्ड के कई लोग डेंगू से ग्रसित चुके हैं,

 सभी मच्छरों से इतने परेशान हैं की घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है । वहीं नजदीक बने भंडारी कॉन्प्लेक्स में लोकेश भंडारी द्वारा गोर्धन लछेटा  व विजय साकला          के घर के सामने ही सार्वजनिक टॉयलेट का निर्माण कर दिया, जिससे वहां पर सामने घर के लोग बदबू से परेशान हो रहे हैं, टॉयलेट में ना तो पानी की कोई सुविधा है , ओर ना ही कोई दवाई का छिड़काव किया जा रहा है ,और ना ही वहां कोई पाइप लगाया गया है जिससे गंदगी पाइप से गटर तक पहुंच सके। गंदगी एक जगह इकट्ठे होकर  बीमारियां फैला रही है , कई बार भंडारी कांप्लेक्स के मालिक को इसकी सूचना दी गई लेकिन बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद नगर परिषद को भी कई बार कहा गया लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की जिसके बाद वार्ड वासियों ने परेशान होकर एसडीएम शिशिर गेमावत को आवेदन देकर अपनी समस्या को हल करने के लिए निवेदन किया की यहां से टॉयलेट बंद किया जाए ,व रिक्त पड़ी भूमि पर पानी एकत्रित न होने दिया जाए, और रिक्त पड़ी भूमि पर साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाए। आवेदन देते समय गोर्धन लछेटा,  विजय सांकला ,नारायण गेहलोत ,गजेंद्र काग, बबलू शेख, आलोक चौहान आदि वार्ड के लोग उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads