पेटलावद से मनोज पुरोहित की रिपोर्ट
पेटलावद। शारदीय नवरात्रि के पश्चात शरद पूनम की रात्रि मंगलवार को शरद पूर्णिमा के रूप में पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई ।माताजी मंदिर सहित सभी मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना की की गई इसके अलावा नगर के अंबिका चौक माताजी मंदिर ,राजापुरा स्थित तेजाजी मंदिर ,सुंदर गार्डन तथा अनेक स्थानों पर देर रात तक भक्तों के द्वारा शरद पूर्णिमा कि रात्रि में देर रात माता जी की आरती उतारकर केसरयुक्त दूध कीमहा प्रसादी का वितरण हुआ। उल्लेखनीय है कि परंपराओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात्रि में दूध की महा प्रसादी पर चंद्रमा का अंश गिरने पर विशेष औषधि के रूप में भी दूध महा प्रसादी को उपयोग में लिए जाने का शास्त्रों में नियम बताया गया है। जिसके तहत शरद पूर्णिमा की रात्रि में क्षेत्र के अनेक स्थानों पर भक्तों के द्वारा दूध की महा प्रसादी का वितरण किया गया।