पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद |श्री जैन श्वेताम्बर तेरापन्थ धर्मसंघ के 11 वे अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री वर्धमानकुमारजी आदि ठाणा -२ के सानिध्य में तेरापन्थ भवन में तेरापंथ कन्या मण्डल द्वारा एक रोचक लघु नाटिका (स्कीट) प्रस्तुत की गई।
*अहिंसा यात्रा रहा विषय*
जिसका विषय आचार्य श्री महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा रहा ।
इसमे अहिंसा यात्रा के तीन उद्देश्य सदभावना ,नैतिकता व नशामुक्ति तथा इससे जुड़ी विभिन्न महत्त्वपूर्ण तथ्यपरक जानकारियां दी गई।
जिसका संचालन सुश्री विरल भण्डारी ने किया।
गौरतलब है कि आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा 9 नवम्बर 2014 को दिल्ली के लालकिले से अहिंसा यात्रा का प्रारम्भ किया गया।इस दौरान आचार्यप्रवर ने
3 देश ,23 राज्यो में विचरण करते हुए लाखो लोगो को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान की।
इस अवधि में 1करोड़ से अधिक लोगो ने नशामुक्ति का संकल्प भी स्वीकार किया है।
