थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला विधानसभा आईटी सेल के अध्यक्ष रुसमल मेडा ने विधायक वीर सिंह भूरिया के नेतृत्व में अपनी कार्यकारिणी की विस्तार करते हुए 105 युवाओं को पदों का वितरण किया जिसमें मेघनगर आईटी सेल मंडल अध्यक्ष भरत भूरिया को बनाया गया भरत भूरिया को विधायक वीर सिंह भूरिया एवं थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमल मेडा जिला सचिव मसूल भूरिया ने एंव भरत भूरिया के सभी दोस्तों ने बधाई दी
