थांदला सिविल अस्पताल की आवश्यकताओं पर ध्यान दे प्रशासन - नाहर.... शासकीय अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कलेक्टर सीएमएचओ से मिले समाजसेवी.....

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला सिविल अस्पताल में विगत कई समय से मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर जनप्रतिनिधियों पत्रकारों व समाजसेवी संगठनों ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है परंतु जिला स्वास्थ्य प्रबंधन इसे लेकर गम्भीर नही दिखाई दे रहा है। जिलें के सर्वाधिक मरीजों के आवागमन (ओपीडी) वाले इस अस्पताल की हालत और खराब होती जा रही स्थिति को लेकर भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर शर्मा, कादर शेख, मनीष वाघेला, मेघनगर के रहीम शेरानी, थांदला रोड़ के सोहनसिंह परमार आदि ने जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीएमएचओ जे पी एस ठाकुर से मुलाकात कर सात सूत्रीय मांग पत्र देकर आवश्यकताओं का स्मरण करवाया। नाहर ने बताया की सिविल अस्पताल में विगत लम्बे समय से स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स नही है वही दो डॉक्टर सप्ताह में महज तीन दिन अपनी सेवाएं दे रहे है ऐसे में अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हो रही है, इसलिए वर्तमान में जो दो डॉक्टर्स सप्ताह के 3 दिन आ रहे है उन्हें पूर्णकालिक किया जाए। वही एक महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा एक एमडी व एक सर्जन डॉक्टर भी आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को बाहर जाने के लिए मजबूर ना होना पड़े। नाहर ने कहा कि यहाँ लम्बे समय से डिजिटल एक्सरे मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही है जिसे तत्काल उपलब्ध करवाया जाए वही एक वर्ष से बन्द पड़ी सोनोग्राफी मशीन को भी अविलम्ब चालू करवाने की कार्यवाही की जाना चाहिए।

समकित तलेरा व सुधीर शर्मा ने कहा कि अस्पताल में अधिकांश मेडिसिन बाहर की लिखी जा रही है जिससे मरीजों को आर्थिक हानि हो रही है इसलिए बेहतर होगा कि आवश्यक मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सोहनसिंह परमार ने कहा कि यहाँ एक पोस्टमार्टम कक्ष नगर से बाहर है जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है आए दिन शाम के बाद बॉडी पुलिस प्रांगण अथवा अस्पताल के प्रांगण में असुरक्षित पड़ी रहती है अतः इस अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष तत्काल बनाया जाना आवश्यक है। रहीम शेरानी ने भी नगर की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि उनकी समिति सिविल अस्पताल में मरीजों व उनपर आश्रित लोगों को अल्प मूल्य पर भोजन उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है अतः इस सुविधा में अस्पताल प्रांगण में एक स्थान प्रदान किया जाये। उन्होंने अस्पताल परिसर में श्रीगणेशजी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की स्वीकृति भी मांगी।


जल्द होगी समस्या दूर - कलेक्टर


जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के हित में सिविल अस्पताल के लिए जरूरी आवश्यकताओं पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है जिसे बहुत जल्द ठीक किया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों, एक्सरे मशीन व पोस्टमार्टम कक्ष के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके है जिसे बहुत जल्द हल किया जाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स जिलें को मिलता है तो उसे थांदला नियुक्त किया जाएगा। सकारात्मक पक्ष के साथ दोनों अधिकारियों ने थांदला सिविल अस्पताल की आवश्यकता को गम्भीरता से लेते हुए उसका जल्द निराकरण अपनी प्राथमिकता बताया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads