पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने सेवा सप्ताह में प्रतिदिन पीड़ित मानवता की सेवा के साथ पर्यावरण, सामजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया।
इसके लिए इंदौर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी समारोह में पेटलावद सेंट्रल क्लब को सम्मानित किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार गतिविधियां संचालित की गई इसके साथ ही पेरीफेरी के बेस्ट पांच क्लब में पेटलावद का चयन किया गया। जिन्होंने समय पर सेवा गतिविधियां कर रिपोटिंग भी की। इंदौर के समारोह में अवार्ड सचिव लायन निलेशसिह कुशवाह, लायन दीपेश छजलानी, लायन नीलेश पालीवाल, लायन मनोज जानी ने क्लब की ओर से प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोशन सेठी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती रश्मि गुप्ता, साधना सोडानी, यश शर्मा, अजयसिंह सेंगर, परविंदरसिंह भाटिया, सतीश भल्ला, एसपी नामदेव, गुलशन कपूर, प्रदीप काबरा, अनिल मोदी मंच पर विशेष रूप से मौजूद थे।