मां की आराधना का दौर निरंतर जारी, भक्तों के द्वारा की जा रहीमां की उपासना और साधना..... कई स्थानों पर हो रहे गरबा का आयोजन..... आयोजन समिति के द्वारा की जा रही बेहतरीन व्यवस्था गरबो की मची है धूम.....

 




पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद। शक्ति और आराध्य की देवी मां जगदंबा की साधना और पूजा प्रतिष्ठा का दौर निरंतर जारी है ,जिसमें भक्तों के द्वारा अपने आराध्य देवी माताजी जगदंबा नवदुर्गा की विभिन्न प्रकार से आराधना सेवा पूजा अर्चना करते हुए मां को प्रसन्नता के लिए उपाय किए जा रहे हैं पिछले 8 दिनों से चल रही नवरात्रि महोत्सव का पर्व लगातार 8 दिनों में माता जी की विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हुए भक्तों के द्वारा माता की दुर्गा सप्तशती ,दुर्गा चालीसा, घटस्थापना सहित उपवास ,हवन पूजन , कन्या पूजन कन्या भोज एवं विभिन्न प्रकार से साधना अनुष्ठान एवं माताजी के विभिन्न पदार्थों से एवं पूजन सामग्रियों माता जी की सेवा और पूजन की जा रही।


*मंदिरो पर बढ़ रही शोभा*


आज नवरात्रि का आठवां दिन हो गया है क्षेत्र के अंबिका माता, मंदिर ,आई माता मंदिर , प्राचीन पुरातन रायपुरिया के माता भद्रकाली माता जी मंदिर,  जामली  के सिंहदेवी माताजी मंदिर, मोहनकोट स्थित नंदन माता जी मंदिर, मैं जहां भक्तों के द्वारा माता जी का पूजा-अर्चना का दौर जारी है व माताजी के मंदिरों पर भव्य शोभा बढ़ती ही जा रही है ।


जम रहा गरबो का रंग.....


वहीं नगर में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही गरबा उत्सव समितियों के द्वारा आयोजित किए जा रहे परंपरागत पुराने तथा नए रीमिक्स गरबो की धुन  के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा दी जा रही मनमोहक प्रस्तुतियों और विभिन्न वेशभूषा से मां की आराधना की जा रही है और इन गरबो की प्रस्तुतियों से दर्शकों और देखने वालों का मन मोह लिया है ।



हो रहा गरबो का आयोजन....


पेटलावद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्सव समितियों के द्वारा दुर्गा जी की स्थापना करते हुए गरबा आयोजन किया जा रहा है


अंबिका चौक....


 हम बात कर रहे हैं पेटलावद के प्रतिष्ठित एवं सबसे पुराने गरबा उत्सव अंबिका चौक में जहां पर अंबिका चौक माता मंदिर के सामने भक्त और समिति के सदस्यों के द्वारा माताजी की स्थापना एवं माताजी का खंभ स्थापित करते हुए पूजन करते हुए गरबा उत्सव किया जा रहा है।


*धर्म रक्षा समिति कर रही आयोजन*


 वही नगर के वार्ड क्रमांक 13 राजापुरा में धर्म रक्षा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष  की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी माताजी की स्थापना करते हुए रंगारंग एवं विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों पर देर रात तक गरबा भक्तों के द्वारा किया जा रहा है।


*गांधी चौक*


 गांधी चौक मै भी  नव दुर्गा उत्सव समिति के आयोजकों के द्वारा माता की मूर्ति स्थापित करते हुए गरबा रास एवं डांडिया रास का आयोजन किया जा रहा है यहां महिला ,पुरुष द्वारा संयुक्त रूप से  भी तथा भिन्न भिन्न प्रकार से गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।


*झंडा बाजार*


 वही नगर के झंडा बाजार में भीरिद्धि सिद्धि विनायक मित्र मंडल के बैनर तले गरबा उत्सव का आयोजन अपने पूरे जोरों पर है।


 *ब्लॉक कॉलोनी*


 वही ब्लॉक कॉलोनीमें नव दुर्गा उत्सव समिति केआयोजित किए जा रहे वर्षों पुराने गरबे में भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है।


*माही कॉलोनी*


क्षेत्र के माही  कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर एवं बरडिया  में भी माता जी के गरबे की धूम मची हुई है और माता जी की मूर्ति के सामने भक्तों के द्वारा डांडिया गरबा रास किया जा रहा है।


*नया बस स्टैंड*


वही नया बस स्टैंड स्थित जाजपर  कापलेक्स के सामने भी माताजी के खंभ की स्थापना करते हुए भक्तों के द्वारा गरबा रास एवं डांडिया रास किया।


*माधव कॉलोनी*


 वही नगर की सबसे बड़ी और वृद्ध माधव कॉलोनी में भी भक्तों के द्वारा माता जी की गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है


प्रतिष्ठित आई माता मंदिर....


 इन सब गरबा आयोजन समिति के अलावा पेटलावद के प्रतिष्ठित सीरवी मोहल्ला में आई माता मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें परंपरागत तरीके से गरबा एवं डांडिया रास आदि का आयोजन किया क्या जा रहा है ।


सुंदर गार्डन में मच रही धूम....


वहीं इस वर्ष सबसे आकर्षण का केंद्र रहा है सुंदर गार्डन स्थित सार्वजनिक उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष प्रथम बार ही गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।सार्वजनिक गरबा उत्सव समिति के बैनर तले आयोजित हो रहे इस गरबा में प्रतिदिन महिलाओं के द्वारा अलग-अलग वेशभूषा और परंपराओं तथा संस्कृति को परिभाषित करते हुए माता जी की आराधना करते हुए गरबे किए जा रहे हैं कभी बंगाली, वेशभूषा में ,कभी गुजराती वेशभूषा, में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक नृत्य के साथ महिलाओं के द्वारा आकर्षक गरबो का प्रदर्शन किया जा रहा है जो बरबस ही देखने वालों का मन मोह रहा है।


समितियां दे रही बेहतरीन व्यवस्था....

उल्लेखनीय है कि विभिन्न गरबा उत्सव समितियों के द्वारा गरबा आयोजन में विशेष तौर पर सरकारी नियमों का पालन के साथ ही साथ महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की व्यवस्था के अलावा। गरबा देखने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था के साथ दूध ,खिचड़ी, प्रसादी, एवं जलपान आदि की भी विशेष रूप से व्यवस्था की जा रही है जिससे गरबा देखने वालों के द्वारा आयोजन समितियों के द्वारा किए जा रहे आयोजन और गरबा प्रदर्शन करने वालों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads