यात्रियों से भरी बस पुलिया से नीचे लटकी.....पानी में गिरती बस तो हो जाता बड़ा हादसा.....




समाचार 20 न्यूज


  जावरा के ग्राम हतनारा में एक यात्री बस पुलिया से नीचे लटक गई। गनीमत रही की बस पुलिया से नीचे नहीं गिरी अन्यथा बस में बैठे कई यात्री हताहत हो जाते । घटना आज दोपहर की है। जब सैलाना से जावरा की ओर जा रही बस हतनारा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । पुलिया पर आधी लड़की हुई बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिन्होंने बस से कूद कर अपनी जान बचाई । घटना की सूचना मिलने पर सैलाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सैलाना पिपलौदा मार्ग पर से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया ।

दरअसल सैलाना से जावरा जा रही सीआरके ताज बस हतनारा के पास अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे उतर गई। बस के स्टाफ के अनुसार स्टेरिंग फेल होने से यह घटना हुई है। वहीं कुछ यात्रियों का कहना था कि चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था तभी अनियंत्रित होकर बस पुलिया से नीचे लटक गई । बरहाल गनीमत यह रही कि बस नदी के पानी में नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

बहरहाल सूचना मिलने पर सैलाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिया से हटाकर सैलाना पिपलौदा मार्ग के बाद ही यातायात को फिर से शुरू करवाया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads