पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का 55 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 2 से 4 अक्टूबर को झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित किया गया था।
*किया गया सम्मानित*
उक्त अधिवेशन में तेरापंथ युवक परिषद पेटलावद को संगठन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए के लिए भारतवर्ष में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
*ये रहे मौजूद*
उक्त अधिवेशन में पेटलावद परिषद से अध्यक्ष व अभातेयुप सदस्य रुपम पटवा व मंत्री महेश भंडारी ने सहभागिता की। जिन्हें अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप जी कोठारी, महामंत्री श्री मनीष जी दफ्तरी सहित पूरे प्रबंध मंडल ने उक्त सम्मान से सम्मानित किया। परिषद अध्यक्ष रुपम पटवा व मंत्री महेश भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन आशीर्वाद तथा उनके सुशिष्य मुनि श्री वर्धमान कुमारजी स्वामी के आशीर्वाद से तथा पेटलावद परिषद की सम्पूर्ण युवा शक्ति के समर्पण से संगठन के क्षेत्र में जो कार्य किया उसका मूल्यांकन कर अभातेयुप द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में पेटलावद परिषद को उक्त सम्मान से सम्मानित किया। उक्त सम्मान पेटलावद की पूरी युवा शक्ति का सम्मान है। यह जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी पीयूष पटवा ने दी।
