मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान..... अनूठे ओर गरिमामय आयोजन से बड़ा उत्क्रष्ट कार्य करने वालो का मनोबल....

 



पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट


पेटलावद।  समाज, देश और नगर, तथा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उतक्रष्ट कार्य करने वालो कि कमी नही है, ओर इन उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।


*किया अनूठा आयोजन*

उत्कृष्ट कार्य करने वालो के कार्यो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय  सुंदर गार्डन पर 02 अक्टुबर  शनिवार को सद्भावना दिवस पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला झाबुआ ने शिक्षकों की लड़ाई लड़ने के साथ ही इस वर्ष एक अनूठा आयोजन किया जिसमें मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक जो नीव का पत्थर होते है उन्हें सम्मानित करने का बिढ़ा उठाया है उन्हें मंच के माध्यम से सम्मानित कर हौसला भरने का कार्य किया गया  



*गरिमामय आयोजन*

 कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष अनिल कोठारी द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई l जयेश शर्मा थांदला द्वारा शिक्षा गीत गाया गया l कार्यक्रम मे अतिथियों के हाथो शिक्षको को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l अतिथियों मे

 संभाग व जिले के पदाधिकारी मौजूद थे जिला अध्यक्ष अनिल कोठारी, जिला सचिव कालू सिह परमार, मोहन सिह राठौर और संभाग से हरसोला जी थांदला से जयेश शर्मा व संजय धानक 

के साथ पेटलावद खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय हुक्कु, बीआरसी सियाराम रायपुरिया थे l



*ये हुए समान्नित* 


समाज सेवा के क्षेत्र मे 


गोपाल पुरोहित को कोरोना योद्धा, 

शालिनी सेम्युअल को अयोध्या सम्मान


टीकाकरण जागरूकता के लिये

खुशाल सिह चौहान- कौरोना योद्धा


जीव दया के लिये

नीरज कोराने को सर्प मित्र की उपाधि

 

पर्यावरण के क्षेत्र में 

नरेंद्र मौन्नत - वृक्ष मित्र उपाधि

प्रकाश तिवारी - वृक्ष मित्र उपाधि


स्काउट के क्षेत्र में

ओम प्रकाश त्रिपाठी-केप्टन की उपाधि 

 

नारी सशक्तिकरण के लिये

अंजुम बी खान- नारी शक्ति सम्मान


शिक्षा के क्षेत्र मे

 दीप्ति सिह जाट -सरस्वती सम्मान

लीला सेन्चा - सरस्वती सम्मान

 रेखा राव -सरस्वती सम्मान

 शकुंतला चौहान- सरस्वती सम्मान


 विशिष्ठ कार्य के लिये

 कृष्णपाल सिह चंद्रावत- शिक्षक रत्न

 ईश्वर गुर्जर -शिक्षक रत्न

भरत चौधरी को समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के अंत सभी स्नेह भोज का आनंद सभी ने लिया l




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads