पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्म दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक मना रही है इसी क्रम में आज ग्रीन इंडिया मिशन वन क्षैत्र कुम्भाखेडी में सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा एवं वन परिक्षेत्रा अधिकारी पेटलावद शीतल कवाछे द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं वन्य प्राणी संरक्षण चल रहे सप्ताह दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय तारखेड़ी के बच्चों को शिक्षकों के साथ आज ग्रीन इंडिया मिशन कुम्भाखेडी के वन क्षेत्र में भ्रमण करवाकर उन्हें वन्य प्राणियों एवं वनों की सुरक्षा एवं उसके संबंध में जानकारी दी गई एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने ग्रीन इंडिया मिशन कुंम्भाखेड़ी वन क्षेत्र मे उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री परम सम्मानीय नरेंद्र जी मोदी का 71 वा जन्मदिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं इसी क्रम में हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने अपने घरों पर खेतों पर जाकर एक वृक्ष अवश्य लगाएं एवं उसका संरक्षण करें। इसके पश्चात वन परिक्षेत्रा अधिकारी पेटलावद शीतल कवाछे द्वारा संबोधित करते हुए कहा की हमें वन्य प्राणियों एवं वनों की रक्षा करना हमारा दायित्व है एवं हम अपने जन्मदिन पर या परिवार में किसी भी आयोजन पर वृक्षारोपण अवश्य करें और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी करें क्योंकि एक वृक्ष से हमें 7 लोगों को ऑक्सीजन मिलती है अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
ये रहे मौजूद......
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, पेटलावद वन परिक्षेत्रा अधिकारी शीतल कवाछे, वनपाल हरिराम चरपोटा, वनरक्षक जितेंद्रसिंह राठौर,वनरक्षक दिनेश मालीवाड, वनरक्षक बीट गोरिया पीपल रूमालसिंह बघेल,वनरक्षक कृपालसिंह मोहनिया,वनरक्षक शैलेष वसुनिया एवं तारखेड़ी स्कूल के प्राचार्य नेपालसिंह चौहान एवं सहायक अध्यापक दीपिका गवली आदि उपस्थित थे।
