पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
झाबुआ कोरोना काल के बाद जिन्दगी अब पुन: पटरी पर लौट रही हैं पहले की तरह ही उत्सव और खेल चालू हो चुके हैं l जनजाति कार्य विभाग ने मध्य प्रदेश के अट्ठाविस जिलों के चार झोंन की लड़कों और लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 19 टीम पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र की टीमों ने गाँधी स्टेडियम शहडोल मे आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया , पश्चिम क्षेत्र की टीम मे झाबुआ जिले की चार लड़कियों जिनमें कु देवांशी महेंद्र चौधरी ( मॉडल स्कूल पेटलावद) , कु गुनगुन प्रकाश मुलेवा (कन्या शाला पेटलावद ) कु अंजू नरसिह व कु रिंकु बापू सिह (कन्या उ मा वि झाबुआ) का चयन खरगोन मे आयोजित प्रतियोगिता मे हुआ था इन लड़कियों ने शहडोल मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राज्य स्तर की प्रतियोगिता मे अपने चयन को सार्थक किया, इन चारों लड़कियों का चयन अब मध्य प्रदेश टीम (ज जा विभाग) मे हुआ है इस प्रतियोगिता मे टीम के साथ भरत चौधरी कोच के रूप मे थे l यह खिलाडी़ अब आगामी आयोजित प्रतियोगिता मे विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे l इन चार प्रतिभावान खिलाडियो मे पेटलावद माडल स्कूल मे अध्यनरत देवांशी महेंद्र चौधरी का चयन कप्तान के रूप में हुआ है l आपको बतादे की झाबुआ जैसे पिछड़े जिले मे इन चारों प्रतिभाओ को तराशने का कार्य भरत चौधरी और नरेश राजपुरोहित ने जिला खेल अधिकारी कुलदीप धबाई के नेतृत्व मे किया है l
चारों खिलाडियों के चयन पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, शिक्षा अधिकारी ज्ञानेश ओझा, जिला खेल अधिकारी कुलदीप धबाई, खेल प्रशिक्षक व्हाय डी पुरोहित , विजय जोशी, नरेश पुरोहित माडल प्राचार्य हिरजी निनामा कन्या स्कूल प्रचार्य लता असोलिया द्वारा देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिये शुभ कामनाएँ प्रेषित की l