पेटलावद से मनोज पुरोहित / हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद। कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों को पूरे देश ने महसूस किया है और इस काल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अथक और पूरी निष्ठा के साथ मानवता की सहयोग और सेवा की है ।
*कलेक्टर मिश्रा के चलाया अभियान*
झाबुआ जिले में कलेक्टर सोमेश मिश्रा की पदस्थापना के पश्चात ओर मार्गदर्शन में पूरे झाबुआ जिले में कोरोना काल में किए गए कार्यों के साथ ही साथ टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाकर खटला बैठकों के माध्यम से गाँव ,फलियों तक प्रशाशन ओर स्वास्थ्य विभाग ने झाबुआ जिले के टीकाकरण को लेकर सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया है।
*पेटलावद ब्लॉक मे शत प्रतिशत
और झाबुआ जिले में पेटलावद ब्लॉक में एसडीएम शिशिर गेमावत के निर्देशन में, पंचायत सचिव, पटवारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं, आशा, एएनएम, राजस्व, ओर स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन विभागो के तालमेल से पेटलावद ब्लॉक द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र प्रथम डोज लगवाने में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है जिसके चलते पेटलावद ब्लॉक का पूरे इंदौर सम्भाग सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन किया है।
हुए स्मानित....
दिनांक 05 octomber 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान , मध्यप्रदेश के कर कमलों से पेटलावद विकाशखण्ड जिला झाबुआ को सम्पूर्ण इंदौर संभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुवे सर्वप्रथम पात्र हितग्राहियो को प्रथम डोज़ का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए झाबुआ में आयोजित गरिमामयी समारोह में सीएमएचओ जयपाल सिंह ठाकुर और पेटलावद बीएमओ को प्रसस्ति पत्र प्रदाय किया गया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति....
उक्त मोके पर श्रीमान जिलाधीश महोदय झाबुआ, श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पेटलावद, जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ, Dr.M.L.चोपड़ा Bmo पेटलावद तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि रही।
कर्मचारियों में हर्ष.....
पेटलावद ब्लाक को मिली इस प्रशस्ति पत्र से सभी अधिकारी कर्मचारियों में हर्ष है और बीएमओ डॉक्टर एमएलचोपड़ा तथा सीएमएचओ जयपाल सिंह ठाकुर को बधाइयां दी जा रही है साथ ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसडीएम शिशिर गेमावत एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी पेटलावद क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के द्वारा माना जा रहा है।
