नवरात्रि महोत्सव का हुआ भव्य समापन..... समापन पर पुरस्कारों की हुई घोषणा.....




  थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट


थांदला नगर में गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । नगर के विभिन्न गरबा पंडालों मैं गरबा महोत्सव का भव्य समापन हुआ । समापन के अवसर पर गरबा पंडालों में जमकर भीड़ उमड़ी। नगर के कालिका माता मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर संजय कॉलोनी एवं अंबे माता मंदिर पर गरबा महोत्सव के समापन के अवसर पर आकर्षक श्रंगार , महा आरती एवं गरबे के साथ अन्य सामाजिक आयोजन संपन्न हुए। एमजी रोड स्थित कालिका माता मंदिर पर समापन के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने महा आरती में भाग लिया। अंबे माता मंदिर मठ वाला कुआं गरबा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में समापन के अवसर पर गरबा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। समापन पर पूरा गरबा पांडाल गरबा प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। देर रात तक गरबा प्रेमियों ने गरबे का आनंद लिया। अवसर पर समिति द्वारा महा आरती, एवं कोरोना काल में दिवंगत हुए समिति के एवं नगर के मृत आत्माओं के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।


साथी गरबा महोत्सव में विशेष सहयोग देने वाले सोशल फ्लाई कंपनी के एमडी मयंक पावेचा का भी सम्मान समिति द्वारा किया गया। गरबा महोत्सव के दौरान अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में सहयोग करने वाले लोगों का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया।  अवसर पर देर रात महा आरती के पूर्व नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने वाले ग्रुप एवं एकल गरबा कलाकारों को समिति द्वारा पुरस्कार की घोषणा समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी द्वारा की गई। जिसमें एकल गरबा कलाकारों में रोजाना अलग-अलग परिधानों में एवं देवी देवताओं के स्वरूप में गरबा खेलने पहुंचे गौरव दुबे को प्रथम पुरस्कार के रुप में इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा समिति द्वारा की गई , वित्तीय पर मनीष राठौड़ एवं तृतीय सरोज राठौर एवं खुशबू राठौड़ को घोषित किया गया। गरबा समूह में खेलने वाले    ग्रुपों में प्रथम गरबा फीड्स ग्रुप,  द्वितीय मां चामुंडा ग्रुप, तृतीय ए टी ग्रुप का पुरस्कार समिति द्वारा घोषित किया गया । साथ ही 16 सांत्वना पुरस्कारों की भी घोषणा समिति द्वारा की गई। अवसर पर समिति के किशोर पडियार, पंकज राठौड़, लक्ष्मण राठौड़ ,वीरेंद्र ठाकुर महावीर गादिया ,अजय सेठिया , विजय मिस्त्री सहित सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय राठौड़ ने एवं आभार गोलू उपाध्याय ने माना। देर रात महाआरती के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ साथ ही समिति के द्वारा शरद पूर्णिमा पर भी भव्य गरबे आयोजित किए जाने की घोषणा की गई।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

bottom ads