पेटलावद से मनोज पुरोहित की रिपोर्ट
पेटलावद । युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की स्वर्ण जयंती व भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृतोउत्सव व पूज्य गौमाता सुरभि की पावन भूमि गायत्री धाम जामली सेंधवा जिला बड़वानी में बुधवार शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित *शरद उत्सव 2021 एवं सुरभि मंडपम लोकार्पण*
के वृद्धस्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*कुलाधिपति श्री पंड्या की उपस्थिति में हुआ आयोजन*
उल्लेखनीय है कि इस शरद उत्सव 2021 एवं सुरभि मंडपम लोकार्पण के महोत्सव कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या विशेष रूप से मौजूद थे । उन्होंने अपने उद्बोधन में परमपूज्य माताजी की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 में अभी 5 वर्ष बाकी है तब तक हमे गायत्री मिशन के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत कार्य करना है । आदरणीय डॉक्टर पंड्या जी ने प्रत्येक तहसील स्तर पाए सद्ग्रंथ यात्रा निकलने का आव्हान किया ।
*मालवा- निमाड़ एवं 20 जिलों के साथ समीपवर्ती राज्य गुजरात ,महाराष्ट्र के साथ अन्य प्रदेश से भी आए भक्त*
जिसमें मालवा निमाड़ एवं खानदेश के झोनल प्रभारियों के मार्गदर्शन में 20 जिलों के रचनात्मक ,प्रयास शील एवं स्वयंसेवक साधकों एवं सेंधवा नगर की 100 विभूतियों की गरिमामई उपस्थिति में भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
*गोपालन एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में कर रहा है महत्वपूर्ण कार्य*
गायत्री मिशन के तहत गायत्री धाम जामली गोपालन, गो उत्पाद एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य कर रहा है।
*क्षेत्र से भी सम्मिलित होकर बढ़ाया गौरव*
इस भव्य कार्यक्रम में जहां मध्य प्रदेश के 20 जिलों व आसपास के प्रदेशो के गायत्री परिजन शामिल हुए वहीं पेटलावद क्षेत्र के गायत्री मंदिर के गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के ट्रस्टी कृष्णसिंह राठौड़ ,राजेश पालीवाल, गोपाल चौधरी व रजनीकांत शुक्ला ने भी अपनी सहभागिता देते हुए उपस्थिति दर्ज करवाई और इस गरिमामय आयोजन मैं झाबुआ जिले सहित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे क्षेत्र का गौरव एवं मान बढ़ाया है।