थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा क्षेत्रों में विजन डाक्यूमेंट तैयार किए जाने के उद्देश्य से थांदला विधानसभा अन्तर्गत विकास हेतु वर्ष 2047 तक लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विजन डाक्यूमेंट हेतु आज 07 जनवरी 2025 करे जनपद सभा कक्ष थांदला में थांदला विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे आपसी जनसंवाद के माध्यम से थांदला विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत वर्ष 2047 तक के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी के सुझावों के समावेश करते हुए विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया उक्त बैठक में थांदला विधानसभा के विधायक श्री वीरसिंह भूरिया, प्रदेश अध्यक्ष अ.ज.जा मोर्चा श्री कलसिंह भाबर, जनपद थांदला की अध्यक्ष श्रीमती पोनी जालम डामोर, थांदला नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पंणदा, नगर परिषद मेघनगर के अध्यक्ष श्री कमलेश मचार व अनुविभगीय अधिकारी राजस्व थांदला तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी व क्षैत्र के जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे

